भगवान शिव की आराधना के पावन माह श्रावण का कल सोमवार से शुभारंभ हो रहा है और खास संयोग यह है कि इस बार सावन माह में पांच सोमवार का अद्भुत संयोग बन रहा है और सावन सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समापन हो रहा है।
कल सोमवार छह जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा। इस बार सावन 29 दिन तक चलेगा और तीन अगस्त सोमवार के दिन ही इसका समापन होगा।
सावन माह में 06 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई, 28 जुलाई, 03 अगस्त को सोमवार पड रहे हैं और 18 जुलाई को प्रदोष व्रत, 23 जुलाई को हरियाली तीज, 25 जुलाई को नाग पंचमी व 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व है।
सावन माह भगवान शिव को अधिक प्रिय है और विधिवत पूजा अर्चना व व्रत कर भोलेनाथ को प्रसन्न कर मनचाहा वरदान पाया जा सकता है।