Monday, August 31, 2020

रक्तवीर ने रक्तदान करके बचाई प्रसूता की जान

हिण्डौन। विगत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदनमोहन भास्कर ने बताया कि हिण्डौन सिटी निवासी सुल्ताना हिण्डौन के निजी चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी। जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर को लगी तो उन्होंने टीम के सदस्य बिजली विभाग में कार्यरत हिण्डौन निवासी अमजद हुसैन को सूचित किया। उक्त रक्तदाता ने   ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज सुल्ताना को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता अमजद हुसैन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य हरेन्द्र डागुर,यूसुफ पठान,फारुक पठान,गुलफान पठान आदि उपस्थित रहे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


 


सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सूरौठ। गांव चिनायटा में चामुंडा देवी मंदिर को जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण श्रद्धालुओं एवं आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर मार्ग में  सड़क बनाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में लोगों ने कलेक्टर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को पत्र भेजकर करीब 2 किलोमीटर लंबे चामुंडा देवी मंदिर मार्ग में अविलंब सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।



चामुंडा मंदिर के पुजारी संत राम लाल दास , नवभारत फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ घनश्याम व्यास, समाजसेवी ओमप्रकाश डागुर, राजवीर डागुर, हरेंद्र डागुर, ओमप्रकाश जाट, अन्नू बेनीवाल, विष्णु डागुर, ओमवीर सिंह चौधरी, कमल सिंह, मुकेश, बलवीर, सुखपाल, हजारी, दरब सिंह सहित काफी लोग ग्राम चिनायटा स्थित चामुंडा देवी  मंदिर परिसर में एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि गांव चिनायटा की मूल आबादी क्षेत्र से चामुंडा मंदिर को जाने वाले मार्ग की हालत पूरी तरह जर्जर है। सड़क पर डामर का नाम रोशन नहीं बचा है। जर्जर सड़क की वजह से हादसा घटित होने की आशंका बनी हुई है। क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं किंतु अभियंताओं ने अभी तक सड़क की सुध नहीं ली है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। लोगों ने क्षेत्रीय सांसद मनोज राजोरिया, करौली विधायक लाखन सिंह एवं विभाग के उच्च अभियंताओं से भी सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


 


Sunday, August 30, 2020

वरिष्ठ पत्रकार वशिष्ठ शर्मा जी का निधन, पत्रकार एवं साहित्य जगत को बड़ी क्षति

जयपुर। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार वशिष्ठ कुमार शर्मा जी का आज रविवार शाम हृदयाघात के कारण निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से पत्रकार एवं साहित्य जगत को बड़ी क्षति पहुंची है । 



भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व महासचिव और पिंक सिटी प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक शर्मा छात्र जीवन से ही जुझारू प्रवृत्ति के रहे तथा 50 के दशक में महाराजा कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में अनेक छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया। भीलवाड़ा निवासी वशिष्ठ कुमार जीवन पर्यंत पत्रकारों की समस्याओं के हल के लिए प्रयासरत रहें। शर्मा अपने पीछे पत्नी श्रीमती गीता, पुत्र मनोज कुमार शर्मा पूर्व आईएएस तथा अरुण जोशी संयुक्त निदेशक डीआईपीआर, पुत्रियां सुलोचना एवं अर्चना सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 31 अगस्त को मानसरोवर के स्वर्ण पथ मोक्ष धाम में दोपहर 11:00 बजे किया जाएगा।


शर्मा के निधन पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट,सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी,मंत्री रघु शर्मा सहित कांग्रेस, भाजपा के कई नेताओं व पुुुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक जताया है।


पर्यावरण की रक्षा हेतु किया वृक्षारोपण, लगाए आयुर्वेदिक औषधि युक्त पौधे

हिण्डौन सिटीचामुंडा माता मंदिर चिनायटा में टीम जीवन ज्योति फाउंडेशन तथा पर्यावरण वोध संस्थान के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग मुख्य मार्ग के दोनों साइड 70 पौधे  लगाए गए जिनमें अशोक, आंवला आम पीपल बरगद, नीम एवं मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक औषधि युक्त पौधे लगाए गए ।जिनमें मुख्य रुप से नीमगिलोय, अश्वगंधा, शतावरी के पौधे लगाए गए।



इस अवसर पर जीवन ज्योति फाउंडेशन के ओमप्रकाश डागुर,डाक्टर घनश्याम शर्मा,ओमवीर हरेंद्र डागुर, ओमप्रकाश पीटीआई राजेश डागुर, अन्नू बेनीवाल,  कमल सिंह मुकेश, बालवीर, विष्णु डागुर आदि लोग उपस्थित थे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आगामी दिनों में 500 से अधिक वृक्षारोपण मंदिर परिसर एवं सड़क मार्ग के दोनों तरफ लगाए जाएंगे ।सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।वृक्षारोपण के बाद मंदिर के महंत बाबा श्री श्री रामलाल दास जी ने दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Thursday, August 27, 2020

जेईई- नीट परीक्षा मामला: शहर कांग्रेस कल करेगी धरना-प्रदर्शन, सीएम गहलोत व पीसीसी चीफ भी होंगे शामिल

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज जारी प्रेस बयान में कहा कि जेईई और नीट के परीक्षाएं कैंसिल नहीं करने से पूरे देश के युवाओं में निराशा और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने भारत के नौजवानों की भावनाओं के अनुरूप केंद्र सरकार से आग्रह किया है की जेईई और नीट की परीक्षाएं अभी आयोजित नहीं की जाए क्योंकि कोरोना महामारी और प्रदेशों में बाढ़ के कारण नौजवान इस वक्त परीक्षा देने की स्थिति में नहीं है और इससे स्थितियां और बिगड़ सकती हैं।



इसी क्रम में जयपुर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता कल शुक्रवार 28 अगस्त सुबह 11:00 बजे जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी कॉलेज के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए  प्रदर्शन करेंगे। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जब तक जेईई और नीट की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाती जब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। वहीं जयपुर कांग्रेस के प्रवक्ता मनोज मुदगल ने कहा कि कि सभी कार्यकर्ता 11:00 बजे तक एमएनआईटी पहुंचकर देश के छात्रों की आवाज को बुलंद करें। प्रवक्ता मनोज मुदगल ने कहा कि शहर कांग्रेस के होने वाले प्रदर्शन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


 


Wednesday, August 26, 2020

प्रदेश में धर्म स्थल 7 सितम्बर से आमजन के लिए खुल सकेंगे, इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

जयपुरप्रदेश में कोरोना  संक्रमण के कारण आमजन के लिए बन्द किए गए धर्म स्थल 7 सितम्बर से आमजन के लिए खुल सकेंगे। धार्मिक स्थलों पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों की पालना करना अनिवार्य होगा। समय-समय पर इन धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज भी करना होगा। सम्बन्धित जिलों के कलक्टर एवं एसपी बड़े धार्मिक स्थलों पर जाकर वहां व्यवस्थाएं देखेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि पर्याप्त सुरक्षा उपाय हों तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सही तरीके से की जाए। कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित आज समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह निर्णय लिया।



मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन, धर्म गुरूओं एवं धार्मिक स्थलों के संचालन के लिए गठित कमेटी के साथ-साथ दर्शनार्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने तथा अधिक भीड़ एकत्र नहीं करने सहित भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना हो। आमजन से अपील है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां तक सम्भव हो पूजा, उपासना, प्रार्थना और नमाज घर पर रहकर ही की जाए ताकि धर्म स्थलों पर भीड़ नहीं जुटे। जिला स्तर पर जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि बड़े मन्दिरों में विशेष दिनों पर दर्शनार्थियों की भीड़ नहीं जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना होे। भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रसाद, फूलमाला, अन्य पूजा सामग्री ले जाने एवं घण्टी बजाने पर प्रतिबंध है। ऐसे में धार्मिक स्थल इसका पूरा ध्यान रखें। धार्मिक स्थलों के संचालन के लिए बनी कमेटी, ट्रस्ट को वहां आने वाले दर्शनार्थियों को हेल्थ प्रोटोकॉल एवं कोरोना से बचाव के उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करवानी होगी। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव  राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अति. मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण श्रीमती वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम सुबोध अग्रवाल, अति. मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, सचिव खाद्य आपूर्ति हेमन्त गेरा, सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, सचिव गृह विभाग एल.एन. मीना, सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा श्रीमती शुचि शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त  महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


 


भीलवाडा एवं भरतपुर के मेडिकल कॉलेज भवन तथा तीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक्स का लोकार्पण  

चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान ने पेश किया अनुकरणीय उदाहरण -मुख्यमंत्री


राजस्थान सरकार की तत्परता से मिले सर्वाधिक 15 मेडिकल कॉलेज - केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री


जयपुरमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान ने चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। निशुल्क जांच एवं दवा योजना तथा निरोगी राजस्थान अभियान जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों के बाद कोरोना महामारी से सफलतापूर्वक मुकाबले के लिए प्रदेश में गांव-ढाणी तक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में नव-स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का निर्माण भी निर्धारित समयावधि में पूरा हो। 



गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 828 करोड रूपए की लागत से तैयार भीलवाडा एवं भरतपुर मेडिकल कॉलेज भवन तथा बीकानेर, उदयपुर एवं कोटा के मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के विस्तार से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण राजस्थान में दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में लागत बहुत अधिक आती है।इसे देखते हुए केन्द्र सरकार राज्य को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए।हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं उपलब्ध हों।उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से आग्रह किया कि वे जालौर तथा प्रतापगढ़ में विषम परिस्थितियों को देखते हुए तथा राजसमन्द में निजी मेडिकल कॉलेज के नियम में शिथिलता प्रदान कर सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दें। 


सिलिकोसिस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी बने कार्ययोजनार गहलोत ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ाई में राजस्थान देश में अग्रणी है।मृत्युदर, रिकवरी रेट, डबलिंग रेट सहित अन्य मानकों पर राजस्थान की स्थिति देश के बड़े राज्यों एवं राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है।नॉन-कोविड मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में मोबाइल ओपीडी वैन संचालित की गईं।उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश में नई पॉलिसी लाई गई है।उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि वे इस घातक बीमारी के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना बनाएं।


एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता की जांच कराए केन्द्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट सर्वाधिक प्रामाणिक है। राजस्थान ऎसा राज्य है जहां सभी टेस्ट इसी विधि से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के चिकित्सा विशेषज्ञों ने पूर्व में रैपिड टेस्टिंग किट के नतीजों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद पूरे देश में इस टेस्ट को बंद कर दिया गया। हाल ही देश के कई राज्यों में किए जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट को लेकर भी राजस्थान में रिसर्च किया गया तो परिणाम आशानुकूल नहीं पाए गए। इस संबंध में हमने आईसीएमआर को भी अवगत कराया है। गहलोत ने आग्रह किया कि स्वास्थ्य मंत्रालय इस टेस्ट के परिणामों की विश्वसनीयता की जांच करवा कर उचित निर्णय ले। 


75 में से 15 मेडिकल कॉलेज मिले राजस्थान को
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीसरे चरण में देश के पिछड़े जिलों में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया था। राजस्थान सरकार ने इस दिशा में तत्परता दिखाते हुए जल्द प्रस्ताव भेजे, जिसके चलते राजस्थान को सबसे ज्यादा 15 मेडिकल कॉलेज मिल सके। उन्होंने कोरोना की लड़ाई में राजस्थान सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र के प्रयासों के साथ ही राजस्थान पूरी मुस्तैदी के साथ यह लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना को लेकर बेहतरीन मेनेजमेंट किया गया। जुलाई एवं अगस्त माह में यहां मृत्युदर एक प्रतिशत से भी कम रही है। साथ ही रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। 


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


 


 


नशा मुक्ति अभियान के तहत हिण्डौन में कार्यशाला का आयोजन, ली शपथ

हिंडौन सिटी। नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत पंचायत समिति सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।



 पांच दिवसीय  कार्यशाला के अंतिम दिन उपस्थित नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ आशीष शर्मा ने हालात,कारण, उपचार एवं दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में तहसीलदार, सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के पटवारी, गिरदावर आदि उपस्थित रहे। सभी ने अंत में नशा मुक्ति हेतु शपथ ली । डॉ आशीष शर्मा ने नशे के दुष्प्रभावोंं के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को स्वास्थ्य की परिभाषा का अभिन्न अंग माना गया है और नशे को एक मानसिक बीमारी के रूप में चिन्हित किया जा चुका है। अधिकतर परिवारों में कोई न कोई व्यक्ति नशे से प्रभावित है । किशोरावस्था एवँ मानसिक अवसाद के कारण नशे की लत लग जाती है। नशा छुड़वाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी हैं।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित होंगी मॉडल सीएचसी - मुख्यमंत्री गहलोत

कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) विकसित किए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रारूप तैयार करने तथा आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। मॉडल सीएचसी में सभी तरह की जांच और इलाज सुविधाएं विकसित करने के लिए विधायक कोष से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 



 गहलोत मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के समय चिकित्सा सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आमजन को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हों, इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मॉडल सीएचसी के लिए सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक की भी राय ली जाए।


बारिश में निमोनिया के साथ कोरोना से बचाव के विशेष प्रयास करें


मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के मौसम में निमोनिया की आशंका बढ़ जाती है। ऎसे में निमोनिया के साथ कोरोना का संक्रमण होना गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। ऎसे में स्वास्थ्य विभाग विशेष एहतियात बरतते हुए निमोनिया और कोविड-19 दोनाें के संक्रमण को रोकने के सभी उपाय करें। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी हैल्थ प्रोटोकॉल की अनुपालना सख्ती से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिठाई की दुकानों, समोसे-कचौरी की स्टॉल्स और चाय की थड़ियोें पर भीड़ एकत्र नहीं हो और समस्त हैल्थ प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।


मुख्यमंत्री ने आमजन से भी अपील की कि बारिश के मौसम में कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और अन्य एहतियात बरतने में किसी तरह की लापरवाही नहीं करें। बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से मृत्यु की दर अभी 0.97 प्रतिशत है, जो पूरे देश के औसत एवं अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से भी अधिक है तथा पूरे प्रदेश का रिकवरी दर लगभग 88 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि फोकस्ड टेस्टिंग की जा रही है और प्रतिदिन करीब 30 हजार सैम्पल लिए जा रहे हैं।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव खान सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा के तहत अभी तक 469 बसों के माध्यम से 10 हजार अस्थि कलश विसर्जन के लिए ले जाए जा चुके हैं। बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अति. मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण श्रीमती वीनू गुप्ता, अति. मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) सौरभ श्रीवास्तव, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, सचिव खाद्य आपूर्ति हेमन्त गेरा, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


 


Tuesday, August 25, 2020

समाजसेवियों ने सूरौठ में किया मास्क वितरण, कोरोना संक्रमण से बचाव के बताए उपाय

सूरौठकस्बे में पूजा मेडिकल स्टोर पर आज मंगलवार को आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारतीय स्टेट बैंक के पास मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ घनश्याम व्यास ( पूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग) आयोजन में विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक जगमोहन मीणा द्वारा मास्क वितरण शुभारंभ किया गया। 



पूजा मेडिकल स्टोर के संचालक जेपी गोयल, कमलेश शर्मा, गिरीश शर्मा, पिंटू गोयल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मास्क  वितरण के साथ-साथ आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु डॉ घनश्याम व्यास ने बताया की संक्रमण से बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से बार-बार हाथों को अच्छी तरह धोएं, सफाई रखें, घर से बाहर अत्यावश्यक कार्य होने पर ही  निकले, ठंडी वस्तुओं के खाने से बचें, आपकी सुरक्षा ही आपकी चिकित्सा है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से तुलसी, अदरक, सोठ, काली मिर्च, दालचीनी, गिलोय, आदि का काढ़ा तैयार कर पीना चाहिए। अश्वगंधा चूर्ण एक-एक चम्मच सुबह शाम दूध के साथ ले। इससे आप के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता जितनी अधिक होगी, रोग होने का भय उतना ही कम रहेगा। संपूर्ण विश्व इस रोग से ग्रसित है इसलिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखें जिससे रोग से बचेंगे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Monday, August 24, 2020

 " विनय का मूल आधार " उत्तम मार्दव धर्म - गणिनी आर्यिका गौरवमती

जयपुर। धर्म नगरी जयपुर शहर के विश्व विख्यात जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ सानिध्य में दशलक्षण पर्व का दूसरे दिन सोमवार को " उत्तम मार्दव धर्म " श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। मंगलवार को तीसरे दिन " उत्तम आर्जव धर्म " मनाया जाएगा।


 


मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू के अनुसार उत्तम मार्दव धर्म का महत्व बताते हुए गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि " मृदो: भाव: कर्म पा मार्दव इति निस्कते। अर्थात मानसिक कोमलता का नाम मार्दव है और कोमलता और व्यवहार में नम्रता होना मार्दव धर्म है। मार्दव धर्म में सिद्धि के लिए जाति कुलादि के मद का त्याग करना आवश्यक होता है। ज्ञान, पूजा, कुल, जाति, बल, रिद्धि, पत , शरीर इन आठ वस्तुओ का अभिमान नहीं करना मार्दव है समस्त मानव प्राणी के मन में यह भाव रहता है कि लोग मुझे अच्छा भला इंसान कहे और मेरा सम्मान करे, मेरी हर वास्तु की प्रशंसा करे, मेरे पास जो ज्ञान, कला, वैभव है वह किसी और के पास तो हो नहीं सकती। इस तरह के भाव मान कषाय के कारण आते है।  अर्थात व्यक्ति कभी खुद नहीं झुकता, दुसरो से चेष्टा करता है। " मृदुता का भाव ही उत्तम मार्दव धर्म है, मान का नाश करता है मार्दव धर्म, विनय भाव सिखलाता है मार्दव धर्म ज्ञान की योग्यता बढ़ाता है मार्दव धर्म। भगवान के आगे ढुरने वाले चॅवर भी हमे ज्ञान की बात सिखाते है। वो कहते है - हम झुकते है ऊपर उठते है अर्थात जो जितना झुकेगा वो उतना ऊपर उठेगा। अधिकांशतया हमारा प्रयास दूसरों को झुकाने में लगा रहता है अगर हम थोड़ा सा झुक जाए तो सामने वाला पुरा ही झुक जाएगा किन्तु - " झुकता तो वही है जिसमे जान होती है वरना अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है। रावण की मान कषाय ने ही उसके प्राणों का वियोग करवाया। गुरु के चरणों में अगर रहकर शिष्य ज्ञान प्राप्त करे तो हो सकता है, लेकिन अगर वही शिष्य गुरु के सिर पर खड़ा होकर ज्ञान प्राप्त करना चाहे तो नहीं प्राप्त कर सकता है।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


पर्यावरण बोध संस्थान ने किया वृक्षारोपण, ग्रामीणों ने लिया बढ चढ कर हिस्सा

करौली। नादौती के समीप सोप गाँव के श्मशान घाट,बड़ा तालाब,हजारी पटेल की स्मृति स्थल पर पर्यावरण बोध संस्थान, चकराजपुरा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण संस्थान के सचिव प्यार सिंह मीना व जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज मीना के नेतृत्व में गुलमोहर,करंज, अमलतास,मोलश्री,केसिया सामिया,अर्जुन,बेलपत्र,पीपल,बरगद,सिरस,कदम्ब, गुलर आदि विभिन्न  प्रकार के 150 से अधिक पौधे लगाए गये।



जारी प्रेस नोट के अनुसार इस दौरान जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज मीना ने बताया कि धरा की सुन्दता के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए ये बहुत ही पुनीत व सराहनीय कार्य है। संस्थान के सचिव प्यारसिह मीना ने कहा कि पौधों से पर्यावरण का संतुलन बना रखता है। पेडों से ही हमारा जीवन है क्योंकि पेड़ हमें फल,फूल,छाया,औषधि आदि प्रदान करते है। ग्रामीणों में लगाये गये पौधों की देखभाल की स्वेच्छा से जिम्मेदारी ली गई। ग्राम वासियों ने कहा कि बिना पेड़ लगाये प्रकृति का संतुलन सम्भव नहीं है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। ग्रामीणों ने पौधौ की देखभाल का आश्वासन दिया।इस दौरान जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज मीना,पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यारसिंह मीना,कोषाध्यक्ष रामभजन मीना,सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह मीना,पटेल होडीलाल,पटेल बत्तू लाल एवं बिरजू लाल मीना सहित सैकड़ों ग्रामीण ने पौधारोपण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Saturday, August 22, 2020

क्यारदा खुर्द विद्यालय में युवा जाट महासभा ने किया वृक्षारोपण

हिण्डौन सिटीराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्यारदा खुर्द मे युवा जाट महासभा करौली द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी के नेतृत्व मे विद्यालय परिसर में गुडेल , हारसिंगार , नीम , करंज , लवस्टोनीया , जामुन , करंज , गुलमोहर , अमरूद , कठेर , चमेली , अशोक , रातरानी , चांदनी आदि विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार 40 पौधेे लगाऐ गए ।



इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी हिण्डौनसिटी दयाल सोलंकी ने बताया कि धरा की सुन्दरता के लिए वृक्षारोपण किया जाना जरूरी है और  वृक्षारोपण करना बहुत ही सराहनीय कार्य है । विद्यालय के प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीना ने कहा कि पौधे पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखते है और जो भी पौधे लगाऐ गए हैं उनकी देखभाल  स्थानीय विद्यालय के  समस्त स्टाफ द्वारा की जायेगी । युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने कहा कि विद्यालयों मे पौधे इस लिए लगाऐ जा रहे है ताकि पेडों की देखभाल सही प्रकार से हो सके। पेड हमारा जीवन है और प्रकृति सन्तुलन के लिए पेड़ लगाया जाना बहुत जरूरी है। पेड हमे औषधि छाया फल और फूल  प्रदान करते है। प्रकृति सन्तुलन के लिए पेड़ लगाया जाना बहुत जरूरी है । इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी हिण्डौनसिटी दयाल सोलंकी , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्यारदा खुर्द के प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीना , युवा जाट महासभा के प्रदेश सचिव के के चौधरी , युवा जाट महासभा करौली जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी , युवा जाट महासभा करौली के महासचिव नरेश सोलंकी , युवा जाट महासभा करौली के जिला सचिव हिम्मत बैनीवाल , धर्मवीर बैनीवाल , आलोक देशवाल , गुमानसिंह , अध्यापिका आशा अग्रवाल , अध्यापक सरवन कुमार मीना , उषा चांदना अल्पना शर्मा , सुमन गुर्जर व समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


चार रक्तवीरों ने रक्तदान करके किया पुनीत कार्य, जानिये पूरा मामला

हिण्डौन सिटी। विगत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली निवासी नाजिया करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य रिज़वान खान व राजू शाक्यवार को लगी तो उन्होंने करौली निवासी दीपक शाक्यवार को सूचना दी। उक्त रक्तदाता ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज नाजिया को रक्त उपलब्ध करा कर मरीज की जान बचाई। इसी प्रकार करौली निवासी दिलीप कुमार को मनोज कुमार गौड़ ने, मरीज मेम बानो को विष्णु जंगम ने एवं साथलपुर निवासी मरीज सुआ बाई को करौली निवासी शक्ति सिंह ने रक्तदान कर मरीजों की जान बचाई। मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता दीपक शाक्यवार,मनोज कुमार गौड़, विष्णु जंगम एवं शक्ति प्रताप का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करौली टीम के सदस्य रिज़वान खान,राजू शाक्यवार,शकील खान सलमान खान आशीष जंगम फरमान खान मोहम्मद नाहिद आदि उपस्थित रहे।
मदन मोहन भास्कर ने बताया कि जीवन ज्योति फांउण्डेशन के करौली जिला के संचालक रिज़वान खान पिछले कई वर्षों से जाति,धर्म,समुदाय,बिना किसी स्वार्थ,लोभ,प्रलोभन आदि से कोसों दूर रहकर निस्वार्थ भाव से दिन रात सेवा कर रहा है। शुक्रवार उनके सुपुत्र बिलाल खान का जन्मदिन था इसी के उपलक्ष्य में उन्होंने अपने मित्रों से रक्तदान करने की चर्चा की जिस पर सभी की सहमति होने पर चार रक्तवीरों ने रक्तदान करके पुनीत कार्य किया।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Friday, August 21, 2020

पटवार संघ उपशाखा हिण्डौन के चुनाव में रणबीर डागुर अध्यक्ष व मदनमोहन शर्मा उपाध्यक्ष मनोनीत

हिण्डौन सिटीराजस्थान पटवार संघ उपशाखा हिण्डौन के अध्यक्ष पद का चुनाव कराया गया। सूरौठ तहसील बनने से अध्यक्ष पद रिक्त था इसलिए अध्यक्ष पद पद पर रणवीर सिंह डागुर  एवं उपाध्यक्ष पद पर मदनमोहन शर्मा को सर्वसहमति से निर्वाचित किया गया ।



जारी प्रेस नोट के अनुसार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । बैठक में राजस्व लेखाकार सत्येंद्र सिंघल , आफिस कानूनगो वेदराम जाटव , श्रीमहावीरजी गिरदावर निहाल सिंह बैनीवाल , जिला महामंत्री राहुल डागुर एवं उपशाखा मंत्री रामवीर सिंह जाट , कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा , अजय बेनीवाल, मुकेश मीना , भाईराम, खेमसिंह , प्रमोद मीना , बलराम , अशोक डागुर आदि उपस्थित रहे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा का दर्जा देने की मांग, पीएम व मंत्रालय को लिखा पत्र

हिण्डौन सिटीसूरौठ निवासी डॉ घनश्याम व्यास (पूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग एवं समता आयुर्वेद प्रकोष्ठ भरतपुर के संभाग प्रभारी)  ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आयुष मंत्रालय को पत्र लिखकर आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा का दर्जा देने की मांग की है।



पत्र में डॉ घनश्याम व्यास ने बताया है कि भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति है और आयुर्वेद ऋषियों द्वारा कायचिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा के माध्यम से चिकित्सा प्राचीन समय से होती आ रही है। आचार्य चरक ने कायचिकित्सा  एवं सुश्रुत ने शल्य (सर्जरी) चिकित्सा ग्रंथों का निर्माण किया। चरक एक  विशारद के रूप में विख्यात है चरक में रोग नाशक एवं रोग निरोधक दवाओं का उल्लेख है। आचार्य सुश्रुत को शल्य (सर्जरी)चिकित्सा के जनक कहा जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा भारत का गौरव रहा है ,लेकिन आयुर्वेद चिकित्सा के साथ निरंतर सौतेला व्यवहार हो रहा है आयुर्वेद को बहुत कम बजट आवंटित किया जाता है। बजट के अभाव में आयुर्वेद औषधियों के रिसर्च में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए आयुर्वेद का बजट बढ़ाया जाए। पत्र में आगे बताया है कि आयुर्वेद के रस, भस्मो, के माध्यम से जटिल से जटिल रोगों का निदान संभव है। नाड़ी परीक्षण के माध्यम से रोग का निदान आयुर्वेद के द्वारा ही किया जाता है। अन्य पद्धतियां नारी परीक्षण के द्वारा निदान नहीं कर पाती है। कोरोनावायरस के संक्रमण की त्रासदी में संपूर्ण भारत वर्ष में आयुर्वेद औषधि युक्त काढ़ा सबसे ज्यादा उपयोगी व सफल चिकित्सा के रूप में सिद्ध हो रहा है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहा है। आयुर्वेद औषधियों का शरीर पर दुष्परिणाम नहीं होता है। इस समय आयुर्वेद की प्रमुख औषधि अश्वगंधा गिलोय, च्यवनप्राश, सोंठ काली मिर्च, तुलसी पत्र,  गोजिव्हादि क्वाथ, वात्सलेष्मिक  ज्वर हर क्वाथ, महासुदर्शन चूर्ण, फलत्रिकादि क्वाथ, आदि प्रमुख औषधियां कोरोना के संक्रमण में चिकित्सा के रूप में विशेष लाभदायक है। रोग प्रतिरोधक क्षमता सभी संक्रमण को रोकने में पूर्ण सक्षम है, आयुर्वेद औषधियों के चिकित्सा से सर्वश्रेष्ठ परिणाम आ रहे हैं इसलिए आयुर्वेद चिकित्सा को भारत की राष्ट्रीय चिकित्सा घोषित  
की जाए।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


कांग्रेस बोर्ड का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभापति जैन व उपसभापति अहमद का हुआ अभिनंदन

हिण्डौन सिटी। नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभापति अरविंद जैन व उपसभापति नफ़ीस अहमद का अभिनंदन किया गया।



पार्षद अमरसिंह जाटव ने बताया कि सभी पार्षद सभापति अरविंद जैन के आवास पहुंचे और उनका व उपसभापति नफ़ीस अहमद के कार्यकाल के शानदार 5 साल पूरे होने पर बधाई दी तथा माला और साफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पार्षद मनोज जाटव रामकिशोर जाटव एजाज अहमद मजीद मलिक गिर्राज जाटव पवन जाटव अविनाश बचन जाटव बिजेंदर अब्दुल मुगनी राजू चतुर्वेदी विजेंद्र शास्त्री योगेंद्र मावई आदि लोग मौजूद रहे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633 अजय शर्मा


 


रक्तदान कर मरीज की बचाई जान, जानें पूरा मामला

हिण्डौन। बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि फतेहपुर निवासी गोरा देवी करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के करौली के सदस्य राजू शाक्यवार को लगी तो उन्होंने अपने मित्र करौली निवासी रविकांत शाक्यवार को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाता ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज गोरा देवी को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन, रक्तदाता रविकान्त शाक्यवार व मोटिवेटर राजू शाक्यवार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करौली टीम के सदस्य रिज़वान खान,राजू शाक्यवार, दीपक शाक्यवार,अजय शाक्यवार आदि उपस्थित रहे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633





Thursday, August 20, 2020

स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर को अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग, 28 वें स्थान पर रही पिंकसिटी

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत तथा आमजन की जागरूकता का परिणाम यह रहा है कि जयपुर को अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग प्राप्त हुई है। लगभग 4 हजार से ज्यादा शहर इस सर्वेक्षण में शामिल थे। जयपुर को 28 वां स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जयपुर की रैंकिग 44 वीं थी। 



स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में जयपुर ने नगर निगम जयपुर के तौर पर भाग लिया था। कुल 6 हजार नम्बर के सर्वेक्षण में से जयपुर को 3660.39 नम्बर प्राप्त हुये है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में 1500-1500 नम्बर के 4 कम्पोनेंट शामिल थे। जिनमें 1500 नम्बर के सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 991.29 एवं 1500 नम्बर के सर्टिफिकेशन में से 500 नम्बर प्राप्त हुये है। इसी प्रकार 1500 नम्बर के डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में से 1101 तथा 1500 नम्बर के सिटीजन फीडबैक में से 1068.10 नम्बर प्राप्त हुये है। नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं शहरवासियों को इसके लिये बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जयपुर को नम्बर वन बनाने का होना चाहिये और इसके लिये सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।


जयपुर सहित 3 एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने से जनता को नुकसान, हर चीज होगी महंगी- खाचरियावास

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट, गुवाहाटी और तिरूअनंतपुरम एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की निजीकरण करने की जनविरोधी नीति के तहत अडानी ग्रुप को 50 वर्ष के लिए लीज पर दे दिया गया है।



केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में तीनों हवाई अड्डों को अडानी ग्रुप के हाथों में 50 वर्ष तक लीज पर देने के फैसले से जहां अडानी ग्रुप को बड़ा लाभ होगा वहीं सरकार के इस फैसले से आम जनता को बड़ा नुकसान होगा , हवाई अड्डे पर मिलने वाली सभी चीजें महंगी हो जाएंगी इसका सीधा असर एयरपोर्ट पर यात्रा करने वाले यात्रियों एवं उनके परिजनों को उठाना पड़ेगा। यात्रियों पर महंगाई की मार पड़ेगी यात्रा सहित सभी चीजें महंगी हो जाएंगी।
 खाचरियावास ने कहा कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है, बीएसएनल का भट्टा बैठ गया है, एयरपोर्ट निजी हाथों में दिए जा रहे हैं। कोरोना काल में गरीब और मध्यमवर्गीय तथा अमीरों तक की स्थिति कमजोर हो रही है लेकिन देश के बड़े चार या पांच उद्योगपतियों की संपत्ति 3 गुना इस करोना काल में बढ़ गई है। आश्चर्य की बात है की हर नीति बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली है। आम आदमी के दुख दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है, ऐसे में एयरपोर्ट को निजी हाथों में देना देश की जनता के साथ सरासर धोखा है।


राजस्थान में 8 रूपये में मिलेगा भरपेट खाना, शुरू हुई ‘इंदिरा रसोई‘ योजना

सद्‍भावना दिवस पर इंदिरा रसोई योजना का शुभारम्भ



जयपुर। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पूरे सम्मान और सेवाभाव के साथ मात्र 8 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाने के लिए गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘इंदिरा रसोई‘ का शुभारम्भ किया। सूचना क्रांति के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस‘ के अवसर पर नारी सशक्तीकरण की प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम पर प्रारम्भ हुई इस योजना से हर वर्ष करीब 4.87 करोड़ लोगों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा।


गहलोत ने प्रदेशभर के 213 नगरीय निकायों में शुरू होने वाली 358 इंदिरा रसोई में से गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 325 रसोई का एक साथ शुभारम्भ किया। शेष रसोइयां 31 अगस्त तक प्रारम्भ हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने गरीबों, पिछड़ों, वंचितों एवं असहाय लोगों के कल्याण के लिए गरीबी हटाओ का नारा दिया। बीस सूत्री कार्यक्रम प्रारम्भ किया। भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरित क्रांति जैसा सफल अभियान चलाया। उनकी स्मृति में राज्य सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया है। यह योजना हमारी संवेदनशील सोच का परिचायक है। 


लाभार्थियों ने कहा बाजार में 10 रुपए की एक रोटी
इंदिरा रसोई में 8 रुपए में भरपेट भोजन
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जोधपुर, जयपुर, राजसमंद, गंगानगर, सिरोही, भरतपुर, कोटा, बांसवाड़ा सहित अन्य स्थानों पर प्रारम्भ हुई इंदिरा रसोई को संचालित करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं लाभार्थियों से भी बात की। लाभार्थियाें ने इस योजना की शुरूआत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बाजार में जहां 10 रुपए में एक रोटी मिल पाती है, वहीं इस योजना के माध्यम से गरीबों को मात्र 8 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जनकल्याणकारी भावना को दर्शाता है। 


शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा ने योजना के संबंध में प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं अस्पताल जैसे भीड़ वाले स्थानों पर प्राथमिकता के साथ की जा रही है। जयपुर नगर निगम क्षेत्र में 20, कोटा एवं जोधपुर में 16-16, अजमेर, बीकानेर एवं उदयपुर में 10-10, भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में पांच, 34 नगर परिषदों में तीन-तीन तथा 169 नगर पालिका क्षेत्रों में एक-एक रसोई प्रारम्भ की जाएगी। योजना पर प्रतिवर्ष राज्य सरकार 100 करोड़ रुपए व्यय करेगी। 


गौरव पथ जल्द निर्माण करवाने की मांग

हिण्डौन सिटी। समीप के ग्राम खीप का पुरा में गौरव पथ का निर्माण की शुरुआत हुए 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक रोड का निर्माण नहीं हुए है जिसके कारण ग्रामीणों को  बहुत दिक्कत आ रही है। रोड पर मोरम डाली गई है, जिसका ढलान लोगों के घरों में कर दिया है और मोरम भी चिकनी डाली गई है, जिससे दुपहिया वाहन चालक बहुत परेशानी में हैं व वाहन भी उसमें फंसे रह जाते हैं। महेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि उसके घर में अनाज भैंसों का चारा एवं घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्दी से जल्दी गौरव पथ का निर्माण करवाया जाए।


Wednesday, August 19, 2020

डॉ घनश्याम व्यास बने सवर्ण महा संघ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष

हिण्डौन सिटी। तहसील सूरौठ जिला करौली निवासी डॉ घनश्याम व्यास (पूर्व अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग) को स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है।



सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के संरक्षक दंडी स्वामी श्रीराम देव आनंद सरस्वती महाराज के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, संस्थापक संयोजक एवं संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश तिवारी ने यह नियुक्ति दी है। डॉ घनश्याम व्यास को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है!डॉ व्यास सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देशानुसार अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


जीवन ज्योति फाउंडेशन के तीन रक्तवीरों ने रक्तदान करके बचाई मरीजों की जान

जयपुर। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली निवासी प्रियंका गोयल करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के जिला संचालक रिज़वान खान को लगी तो उन्होंने राजस्थान पुलिस में कार्यरत मोहनपुर निवासी राजवीर सिंह को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाता ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज प्रियंका को रक्त उपलब्ध करा कर मरीज की जान बचाई। इसी प्रकार भोपर निवासी राहुल मीणा को धाधरैन निवासी भवानी सिंह मीणा ने एवं रेवई निवासी सतीश को सराफा बाजार हिण्डौन सिटी निवासी राजा सोनी ने रक्तदान कर मरीजों की जान बचाई। मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता राजवीर सिंह,भवानी सिंह मीणा,राजा सोनी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करौली टीम के सदस्य रिज़वान खान,गौरव गोयल,कृष्णा गुलपाडिया, हिंडौन टीम के सदस्य आकाश जैन,अरुण सिंह डागुर,यूसुफ पठान,भूपाल सिंह,हरेन्द्र डागुर आदि उपस्थित रहे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Tuesday, August 18, 2020

जयपुर के प्रताप नगर में बनेगा प्रदेश का पहला कोचिंग हब, जानिये पूरी डिटेल

वास्तुविदों ने दिया कोचिंग हब की डिजाईन का प्रस्तुतिकरण 


दो फेज में होगा कोचिंग हब का निर्माण


जयपुरआवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को मंडल मुख्यालय के बोर्ड रूम में कोचिंग हब के डिजाइन को अंतिम रूप देने के लिए देश के जाने-माने वास्तुविदों (आर्किटेक्ट्स) से प्रस्तुतिकरण लिए गए। उन्होंने बताया कि इन डिजाइनों में से अब शीघ्र ही कोचिंग हब के डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और कोचिंग हब का कार्य समय सीमा में पूरा कर लिया जायेगा।



उल्लेखनीय है कि कोचिंग हब के निर्माण से पूर्व परियोजना की प्रारंभिक संकल्पना को एमएनआईटी से अनुमोदित करवा लिया गया था। कोचिंग हब की डिजाइन को अंतिम रूप देने के बाद यहां तेजी से काम शुरू हो सकेगा। आवासन मंडल द्वारा कोचिंग हब के शीघ्र निर्माण के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। कोचिंग हब के पास 21 व्यावसायिक शोरूम बनाने के लिए अतिक्रमण हटा लिया गया है। चारदीवारी निर्माण सहित अन्य कार्य प्रगति पर हैं और कोचिंग हब के ब्लॉकों के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर 16 में लगभग 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाले कोचिंग हब का निर्माण किया जा रहा है। यह कोचिंग हब 67 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। इस कोचिंग हब की खास बात यह होगी कि यहां उपलब्ध भूमि के 30 प्रतिशत क्षेत्र में ही निर्माण कराया जाएगा और 70 प्रतिशत क्षेत्र खुला ही रहेगा।


दो फेज में होगा कोचिंग हब का निर्माण 


कोचिंग हब का निर्माण दो फेज में करवाया जाएगा। इनमें प्रथम फेज में 5 और द्वितीय फेज में 3 टावर बनेंगे। कोचिंग हब में कुल 8 सांस्थानिक टावर बनेंगे। प्रत्येक सांस्थानिक भवन में प्रतितल 5000 वर्गफीट से लेकर 14 हजार वर्गफीट तक के कारपेट क्षेत्र को कोचिंग संस्थानों को बेचने का प्रावधान रखा गया है। प्रत्येक टावर 7 मंजिल का होगा, जिसमें कुल 1 लाख वर्गफीट क्षेत्रफल निर्मित किया जाएगा। इन सभी भवनों के नीचे भूतल पार्किंग को विकसित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 42 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। कोचिंग हब के पहले फेज का निर्माण कार्य सितम्बर, 2022 में पूरा हो जाएगा और दूसरा फेज दिसम्बर, 2023 में पूर्ण हो जाएगा। 


यह भी होगा खास 


कोचिंग हब में ऑडिटोरियम, वेलनैस सेंटर, जॉगिंग ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक, साइक्लिंग ट्रैक, ओपन एयर थियेटर, इनडोर जिम, आउटडोर जिम, हेल्थ चेकअप सेंटर, बॉस्केटबॉल/टेनिस बॉल कोर्ट, योगा व मेडिटेशन सेंटर, फूड कोर्ट, दुपहिया व चारपहिया पार्किंग, हॉस्टल और गेस्ट हाउस बनाए जाएंगे।


जनसुनवाई में मंत्री खाचरियावास ने कहा- "लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा"

नगर निगम, जेडीए और बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अधिकारी चौबीसों घंटे रहे जनता के लिए तैयार- खाचरियावास



जयपुर  परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज मंंगलवार को अपने सिविल लाइंस स्थित सरकारी निवास 48 नंबर पर सैकड़ों लोगों की जन समस्याएं सुनी। जन सुनवाई के दौरान जयपुर सहित प्रदेश भर के सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं से खाचरियावास को अवगत कराया। सभी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री खाचरियावास ने प्रदेश के जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को फोन से बात कर लोगों की जन समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर जयपुर के भी सैकड़ों लोगों ने भारी वर्षा से बाढ़ से हुए नुकसान से मंत्री खाचरियावास को अवगत कराया।


मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला प्रशासन, नगर निगम और जेडीए के अधिकारी बाढ़ से प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का जायजा कर लोगों को तुरंत प्रभाव से सहायता उपलब्ध कराएं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहें, जो अधिकारी जनता की परेशानियों को तुरंत समाधान करने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि लापरवाह अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता और प्रदेश भर के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सभी मंत्री और विधायक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लगातार दौरे कर रहे हैं। जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।


Monday, August 17, 2020

आंगनबाड़ी केंद्र पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जालसू उपखंड के किशनपुरा गांव में यूथ क्लब द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र वेदांता नंदघर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।



इस अवसर पर समाजसेवी लोकेश शर्मा,कमल,शुशीला शर्मा, अनिता तथा वेदांता नंद घर की कलस्टर सीमा सिंह ने वृक्षारोपण किया एवं उपस्थित लोगों से बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का आव्हान किया।


जीवन ज्योति फाउंडेशन के तीन सदस्यों ने रक्तदान करके बचाई मरीजों की जान

हिण्डौन सिटी। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली निवासी सुल्ताना करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के जिला संचालक रिज़वान खान को लगी तो उन्होंने आमिर खान को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाता ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज सुल्ताना को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। इसी प्रकार मरीज आसमा को हिण्डौन निवासी इरफान पठान ने एवं मरीज जब्बार को महमदपुर निवासी कुलदीप ने रक्तदान कर मरीजों की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता आमिर खान,इरफान पठान,कुलदीप का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करौली टीम के सदस्य रिज़वान खान,हिंडौन टीम के सदस्य यूसुफ पठान, सुलेमान,गौरव,जीशान मनिहार,खलील पठान,साहिल, सलमान,नरेन्द्र चौधरी, शब्बीर, सलमान आदि उपस्थित रहे।


Sunday, August 16, 2020

स्कूलों के अभिभावकों का छलका दर्द, जयपुर में शिक्षा संकुल पर हुए एकजुट

अधिकारियों को गुलाब दिया एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्कूलों को सद्बुध्दि की प्रार्थना की


जयपुर। कोविड के दौरान आर्थिक मार से त्रस्त जनता अब सड़कों पर उतरकर अपनी गुहार लगा रही है। इसी के तहत नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास की मांग को लेकर राजधानी के 90 से अधिक स्कूलों के 350 से अधिक अभिभावक प्रतिनिधियों ने अपना दर्द शालीनता एवं शांति के साथ आज रविवार को जेएलएन मार्ग स्थित शिक्षा संकुल पर बयां किया।



संयुक्त अभिभावक समिति के प्रवक्ता व मीडिया संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि समिति जयपुर द्वारा रविवार को प्रातः 10 बजे से अभिभावक एकता रैली का आव्हान किया गया था जिसे पुलिस द्वारा आयोजकों को समझाईश के पश्चात शिक्षा संकुल पर ही अपनी बात कहने एवं उपस्थित पुलिस अधिकारीयों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर सम्पन्न करवा दिया गया और पांच सदस्यों को गांधी सर्किल जाने की अनुमति दी गई जहां संयुक्त अभिभावक समिति के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर निजी स्कूलों संचालकों को सद्धबुद्धि मिले की प्रार्थना की। इस अवसर पर संयुक्त अभिभावक परिषद के सयोजक सुशील शर्मा, महामंत्री मनीष विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, प्रवक्ता अरविंद अग्रवाल, ईशान शर्मा, मनोज शर्मा, मीडिया सयोजक अभिषेक जैन बिट्टू, आशिफ़ा, जवाहर शर्मा, नरेश जैन, सर्वेश मिश्रा, चन्द्र मोहन गुप्ता, मनीष जैन, श्रीमती अंजना शर्मा, दौलत शर्मा, अमृता सक्सेना ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को गुलाब का फूल दे सरकार तक अभिभावको का दर्द पहुचाने का निवेदन किया।महामंत्री मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि समाज सेवा के नाम पर रियायती दरों पर सरकार द्वारा दी गई अनुदानित भूमि का उपयोग आज व्यवसायिक परिसर की तरह किया जा रहा है, कोविड के दौरान भी अभिभावको को राहत देने की जगह उनकी इज्जत से सुनवाई नही होना शर्मनाक है। प्रवक्ता ईशान शर्मा ने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था चंद पूँजीवादियों की गिरफ्त में है जिससे देश को मुक्त करवाना होगा। अन्त में परिषद के कोषाध्यक्ष संजय गोयल, प्रवक्ता अरविंद अग्रवाल, ईशान शर्मा, मनोज शर्मा एवं अभिषेक जैन बिट्टू ने गांधी सर्किल पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर सरकार एवं स्कूल प्रबन्धको को सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की।


एड- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड प्लाट के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


भामाशाह ने दो लाख ग्यारह हजार रुपये सरकारी विद्यालय को चैक देकर किया सहयोग

हिण्डौन सिटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंगो,हिण्डौन सिटी में 74वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।



समाजसेवी मदन मोहन भास्कर व विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान और स्टाफ द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया। बदन पूरा निवासी भामाशाह देवीसिंह राजपूत ने दो लाख ग्यारह हजार एक रु. विद्यालय विकास फण्ड में सहायता राशि का चैक दिया,भामाशाह मोहनसिंह राजपूत एवं मानसिंह राजपूत द्वारा ग्यारह हजार -ग्यारह हजार रुपये के चैक देकर विद्यालय को सहयोग राशि दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा सभी भामाशाह का सादगी से स्वागत किया गया। विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने एवं  ग्राम वासियों ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया,सहयोग राशि देने वालों की प्रशंसा की। भामाशाह देवीसिंह राजपूत ने कहा कि सभी को सरकारी विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं के लिए दान देना चाहिए इससे आस पास के विद्यार्थियों का ही भला होता है और शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार आता है। शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश डागुर ने सभी बच्चों युवाओं,बुजुर्गों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया तथा कोरोना महामारी के बचाव के लिए मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग तथा जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिनेश मीना,जोखराम मीना, रामावतार मीना,झम्मन सिंह, राजरौसी,निरपत,क्लर्क सचिन शर्मा,नीतू शर्मा,मुंशीराम बैनीवाल,रामस्वरूप डागुर, रामदयाल डागुर,भगवानी पटेल,मनोज जाटव,सुमेर,पूरन पटेल,जिला परिषद सदस्य शिवदयाल,विकास अधिकारी प्यार सिंह मीना,स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहे ।


एड- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड प्लाट के लिए शीघ्र संपर्क करें call,WhatsApp 9214339633


Thursday, August 13, 2020

जेडीए द्वारा मुख्य सडकों पर करवाया जा रहा है मरम्मत कार्य 

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जेडीए क्षेत्राधिकार की मुख्य सडकों का मरम्मत कार्य वर्षा के दौरान करवाया जा रहा है। 



जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल के निर्देशानुसार जेडीए द्वारा मानसून को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा के दौरान सड़क मरम्मत कार्य कोल्ड मिक्स (ठण्डी डामर) एवं डब्ल्यूएमएम के द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पानी भराव वाले स्थानों से पानी निकासी का कार्य तथा ग्रेटिंग सफाई का कार्य भी प्रगति पर है। जेडीए द्वारा गत 2-3 दिनों में मुख्य सडकों यथा जेएलएन मार्ग, सहकार मार्ग, टोंक रोड, भवानी सिंह मार्ग, स्टेच्यू सर्किल, शांतिपथ, क्वीन्स रोड, षिकारपुरा रोड, निवारू पुलिया, गोपालपुरा बाईपास, बढारना, विद्याधर नगर आदि सडकों पर सडक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में अधिकांश सडकों की स्थिति संतोषप्रद है। मानसून समाप्ति उपरान्त हॉट मिक्स द्वारा सडकों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।


"नो स्कूल, नो फीस, नो ऑनलाइन क्लास की मांग को लेकर अभिभावकों की एकता रैली 16 को जयपुर में

शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल तक निकलेगी रैली


जयपुर। प्रदेश में पिछले चार महीनों से अभिभावक नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास की मांग कर रहा है जिसके लिए अभिभावकों ने विभिन्न स्कूलों में स्कूल ट्रस्टी, समिति के पदाधिकारियों और स्कूल प्रिंसिपल तक से अपनी बात पहुंचनी चाही किन्तु किसी भी स्कूल संचालकों ने अभिभावकों से मुलाकात तक नहींं की।



संयुक्त अभिभावक समिति के प्रवक्ता, मीडिया संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू व संयोजक सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल फीस मुद्दे को लेकर प्रदेश का अभिभावक स्कूल संचालकों के व्यवहार से हताश और निराश है, पिछले चार महीनों से संघर्ष कर अभिभावक आक्रोशित है और अब  सड़कों पर उतरने को मजबूर है। आज प्रदेश ही नहींं बल्कि देश का अभिभावक दोहरी मार झेलने पर मजबूर हो रहा है एक तरफ ना काम-धंधे है ना रोजगार है, दूसरी तरफ सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल संचालक जबर्दस्ती फीस वसूलने पर अड़े हुए है।


समिति सचिव मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि निजी स्कूलों की जबर्दस्ती और डराने धमकाने की रणनीति एवं सरकार की अनदेखी के चलते अभिभावक आज सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो गया है। संयुक्त अभिभावक समिति ने निर्धारित किया है कि रविवार 16 अगस्त को शिक्षा संकुल पर शहर के सभी अभिभावक एकजुट होंगे और वहां से रैली की शुरुआत करते हुए गांधी सर्किल पर रैली सम्पन्न करेंंगे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन देंगे। इस बीच सभी अभिभावक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करेगे एवं पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारियों को गुलाब के फूल भेंट करेगे। यह रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकलेगी जाएगी एवं कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी सभी गाइड लाइन को अपनाते हुए निकाली जाएगी।


 


 


 


Wednesday, August 12, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य ने रक्तदान करके बचाई महिला की जान

हिण्डौन। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली निवासी प्रियंका करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य नरेंद्र चौधरी को लगी तो उन्होंने अपने मित्र करौली निवासी गौरव गोयल को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाता ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज प्रियंका को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई।



इसी प्रकार मरीज सन्नो को करौली के भट्टा हनुमानपुरा निवासी सुलेमान खान ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता गौरव गोयल व सुलेमान खान का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करौली टीम के सदस्य,नरेंद्र चौधरी,रिज़वान खान,मनोज गौड़,आशीष जंगम,अमीर खान,मोहम्मद नाहिद आदि उपस्थित रहे।


Tuesday, August 11, 2020

रक्तदान करके अध्यापक ने बचाई  मरीज की जान, जानिये पूरा मामला

हिण्डौन सिटी। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि मुरैना के पोरसा निवासी गजेन्द्र सिंह तोमर धौलपुर के निजी चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा था।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य धर्मवीर सिंह व हरीश डागुर को लगी तो उन्होंने बसेड़ी निवासी रंजीत सिंह अध्यापक को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाता अपने दोस्तों के साथ धौलपुर  में स्तिथ अर्पन ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज को रक्तदान करके जान बचाकर पुनीत कार्य किया। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता रंजीत सिंह अध्यापक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जीवन ज्योति फांउण्डेशन के धौलपुर जिला टीम के सदस्य हरीश डागुर अध्यापक,रामू,करूँ तोमर, धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।


एड-जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड प्लाट खरीदने के लिए टाऊनशिप विजिट के लिए शीघ्र संपर्क करें WhatsApp 9214339633


Monday, August 10, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य ने रक्तदान करके बचाई मरीज की जान

करौली। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली के भँवर पुरा ससेड़ी निवासी मरीज रामलता करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के करौली जिला के संचालक रिज़वान खान व रामहरि गुर्जर को लगी तो उन्होंने केशव सोनी को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाता अपने दोस्तों के साथ करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज को रक्तदान करके महिला की जान बचाई। महिला के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता केशव सोनी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करौली टीम के संचालक रिज़वान खान,राशिद पठान,तनवीर अहमद,यूसुफ पठान,मनोज गौड़, अमित पराशर, आशीष जंगम आदि उपस्थित रहे। भास्कर ने बताया कि ये सभी दोस्त वृक्षारोपण एवं अधिकांश सामाजिक क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सेवाएँ देकर पुनीत कार्य कर रहे है।


Friday, August 7, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के पाँच सदस्यों ने रक्तदान करके बचाई मरीजों की जान 

हिण्डौन सिटी। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि श्रीमहावीर जी निवासी रामपाल जाटव करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा था। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के जिला संचालक रिज़वान खान व सदस्य दीपक शाक्यवार को लगी तो उन्होंने बरगमा निवासी आशुतोष जाटव व राजू महावर को मोटिवेट किया।



उक्त रक्तदाता ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज रामपाल जाटव को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। इसी प्रकार मरीज अस्मिता को करौली निवासी गौरव शर्मा ने एवं मरीज काजल महावर को कमल शाक्यवार व हेमेंद्र ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता आशुतोष जाटव,राजू महावर, गौरव शर्मा,कमल शाक्यवार व हेमेंद्र महावर का आभार व्यक्त किया। 


आयुर्वेद चिकित्सकों के 450 पदों पर होगी भर्ती, मंत्री शर्मा ने आयुष औषधालयों में बिजली- पानी के कनेक्शन के लिए राशि भी की स्वीकृत

जयपुर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 450 रिक्त पदों पर यथाशीघ्र भर्ती की जायेगी। 



डॉ. शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद विभाग में 450 आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के पदों की स्वीकृति जारी कर दी गयी है। साथ ही 125 आयुष औषधालयों में बिजली एवं पानी के कनेक्शन हेतु 18 लाख 75 हजार रुपये की राशि भी स्वीकृत की गयी है।


Thursday, August 6, 2020

हिण्डौन में 32 वर्ष की उम्र में 32वीं बार रक्तदान करके बचाई 13 वर्षीय बालिका की जान, जानें मामला

हिण्डौन। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि हिण्डौन सिटी के चौबे जी का कटला निवासी 13 वर्षीय श्वेता चतुर्वेदी खेड़ा,हिण्डौन सिटी के निजी अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य बंटी गुप्ता को लगी तो उन्होंने ये सूचना टीम के ग्रुप पर भेजी जिसे देखकर अग्रसेन कॉलोनी,बरगमा रोड,हिण्डौन सिटी निवासी राहुल कम्बलवाल को लगी तो उन्होंने शीघ्र ही अपनी कपड़े की दुकान को छोड़कर हिण्डौन सिटी में स्तिथ सुमन ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज श्वेता को रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाई।



मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फांउण्डेशन व रक्तदाता राहुल कम्बलवाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य हरेन्द्र डागुर,बंटी गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे। टीम के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि राहुल कम्बलवाल मात्र 32 वर्ष के होते हुए भी 32 बार रक्तदान कर चुके है। उक्त रक्तदाता हमेशा ही गरीबों की सहायता करते रहते है एवं सभी सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहते है।


अब एक्टर समीर शर्मा ने मुंबई में की खुदकुशी, सदमे में टीवी इंडस्ट्री

मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी सुलझ ही नहीं पाई है कि आज टीवी इंडस्ट्री से भी एक बुरी खबर आई है और फेमस टीवी एक्टर समीर शर्मा की सुसाइड की खबर ने सभी को चौंका दिया है।



 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 44 वर्षीय समीर शर्मा ने बुधवार रात को मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित अपने किराए के घर पर किचन में फांसी पर लगा ली। पुलिस के अनुसार रात की ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को घर में लटकते हुआ देखा और पुलिस को सूचना की। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। गौरतलब है कि समीर शर्मा ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी सहित कई फेमस सीरियल में काम कर अपने अभिनय से प्रशंसकों के दिल में जगह बनाई थी। समीर के इस तरह निधन से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।


जयपुर शहर में कही भी गंदगी मिली तो सम्बन्धित पर कार्यवाही होगी

जयपुर। शहर में कही भी गंदगी मिली या डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था सुचारू नहीं मिली तो सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। बुधवार को नगर निगम मुख्यालय के ईसी हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि सफाई के मामले में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शहर को साफ रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और जो अधिकारी कर्मचारी इस काम में लापरवाही बरतेगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। 



उन्होंने राजस्व बकायादारों को नोटिस वितरित करने के मामले में कम प्रगति होने पर नाराजगी जताते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बकायादारों तक बकाया के नोटिस पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केवल नोटिस देना ही पर्याप्त नहीं है। नोटिस देने के बावजूद जिन लोगों द्वारा यूडी टैक्स, लीज या अन्य टैक्स नहीं दिया जा रहा है उनकी सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही के लिये पत्रावली भेजे।


एड



आयुक्त ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये कि अवैध निर्माण के मामलों पर सख्ती बरते और तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कार्यवाही करने में देरी नहीं करे। बिना सेटबैक छोड़े या सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों को सख्ती से रोका जाये और नियमानुसार कार्यवाही की जाये। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त लोकबन्धु ने कहा कि कुछ सफाई कर्मचारियों के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत मिलती है। ऎसे मामलों में सम्बन्धित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाये। 


 


स्टेट ओपन स्कूल से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा देने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी, जानें मामला

परीक्षा देने वाली छात्राओं को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क


-महिला अधिकारिता विभाग करेगा शुल्क वहन


-महिला अधिकारिता विभाग एवं रा.स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के बीच एमओयू



जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में 10वीं एवं 12 वीं की पढाई करने वाली छात्राओं को अब परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। महिला अधिकारिता विभाग एवं स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से इस संबंध में एमओयू किया गया है। इस एमओयू के अनुसार ‘‘इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवद्र्धन योजना शिक्षा सेतु’’ के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रवेश लेेने वाली छात्राओं से प्रवेश शुल्क, पुनः प्रवेश शुल्क, आंशिक शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण प्रवेश शुल्क, सैद्धान्तिक और प्रायोगिक प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। बालिकाओं की ओर से यह शुल्क महिला अधिकारिता विभााग वहन करेगा। 


उप निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 14 वर्ष व 12वी की परीक्षा के लिए न्यूनतम 15 वर्ष तक की बालिका पंजीयन करवा सकती है। आयु में कोई अधिकतम सीमा नही है। उन्हाेंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में महिला अभ्यर्थी वाले वर्ग के लिए प्रवेश शुल्क एक हजार 225 रूपए एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए एक हजार 475 है। पुनःप्रवेश, आंशिक प्रवेश, आईटीआई हेतु पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क प्रति विषय माध्यमिक पाठ्यक्रम के लिए 530 रुपए एवं उच्च माध्यमिक के लिए 590 रुपए है। दोनों पाठ्यक्रमों में प्रायोगिक विषय शुल्क प्रति विषय 120 रुपए एवं अग्रेषण शुल्क 50 रुपए है। इन सभी शुल्कों का पुनर्भरण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। डोगीवाल ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों में प्रति विषय सैद्धान्तिक परीक्षा शुल्क 150 रुपए, प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 60 रुपए एवं अग्रेषण शुल्क प्रति अभ्यर्थी 5 रुपए है। इनका भी पुनर्भरण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वार किया जाएगा। 


टीओसी और फार्म ऑनलाईन करने की लगेगी फीस- डॉ. डोगीवाल ने बताया कि बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि अतिरिक्त विषय शुल्क, टीओसी आवेदन पत्र ऑनलाइन करने का शुल्क छात्राओं को स्वयं वहन करना होगा। उल्लेखनीय है कि शिक्षा की सर्वसुलभता एवं सहजता के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की स्थापना 21 मार्च 2005 में की गई। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, स्कूल से बाहर के सीखने के संसााधनों की औपचारिक सहायता देने का माध्यम है। 


एड



सभी संदर्भ केन्द्रों पर समान रूप से लागू होगे शुल्क व प्रवेश आदि नियमः-जो विद्यार्थी किन्ही कारणों से अपनी पढाई बीच में छोड़ चुके है या पढाई शुरू ही नहीं कर पाये हों, उनके लिए स्टेट ओपन स्कूल घर रहकर 10वीं या 12 वी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने का विकल्प उपलब्ध करवाता है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जिले के प्रत्येक तहसील, मुख्यालय पर संदर्भ केन्द्र संचालित है। बोर्ड के निर्देश के अनुसार राज्य के सभी संदर्भ केन्द्रों पर शुल्क व प्रवेश आदि नियम समान रूप से लागू होते हैं।  


Saturday, August 1, 2020

जीवन ज्योति फॉउन्डेशन के दो सदस्यों ने रक्तदान करके बचाई मरीजों की जान

हिण्डौन सिटी। जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान कर संबंधित मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया।



जीवन ज्योति फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती खरेटा निवासी मरीज सहदेव डागुर के लिए बेरखेड़ा निवासी ओमवीर डागुर ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराया एवं मरीज को आर्थिक सहयोग भी किया ।इसी प्रकार 27 वर्षीय राजकुमारी को घौंसला, हिण्डौन सिटी निवासी रवि कुमार जाटव ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया। मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्त दाता ओमवीर चौधरी व रवि कुमार जाटव का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य हरेन्द्र डागुर,नरेश कुमार जाटव,रिजवान खान,विष्णु डागुर,सचिन जाटव,संतराम जाटव,जितेंद्र जाटवआदि उपस्थित रहे।


टीम के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि बेरखेड़ा निवासी ओमवीर चौधरी विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहे एवं उक्त रक्तदाता मरीजों को हमेशा आर्थिक सहयोग करते है। यह उनका 9वां रक्तदान था।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...