Thursday, August 6, 2020

अब एक्टर समीर शर्मा ने मुंबई में की खुदकुशी, सदमे में टीवी इंडस्ट्री

मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी सुलझ ही नहीं पाई है कि आज टीवी इंडस्ट्री से भी एक बुरी खबर आई है और फेमस टीवी एक्टर समीर शर्मा की सुसाइड की खबर ने सभी को चौंका दिया है।



 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 44 वर्षीय समीर शर्मा ने बुधवार रात को मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित अपने किराए के घर पर किचन में फांसी पर लगा ली। पुलिस के अनुसार रात की ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को घर में लटकते हुआ देखा और पुलिस को सूचना की। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। गौरतलब है कि समीर शर्मा ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी सहित कई फेमस सीरियल में काम कर अपने अभिनय से प्रशंसकों के दिल में जगह बनाई थी। समीर के इस तरह निधन से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...