Sunday, August 16, 2020

भामाशाह ने दो लाख ग्यारह हजार रुपये सरकारी विद्यालय को चैक देकर किया सहयोग

हिण्डौन सिटी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंगो,हिण्डौन सिटी में 74वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।



समाजसेवी मदन मोहन भास्कर व विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान और स्टाफ द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया। बदन पूरा निवासी भामाशाह देवीसिंह राजपूत ने दो लाख ग्यारह हजार एक रु. विद्यालय विकास फण्ड में सहायता राशि का चैक दिया,भामाशाह मोहनसिंह राजपूत एवं मानसिंह राजपूत द्वारा ग्यारह हजार -ग्यारह हजार रुपये के चैक देकर विद्यालय को सहयोग राशि दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा सभी भामाशाह का सादगी से स्वागत किया गया। विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने एवं  ग्राम वासियों ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया,सहयोग राशि देने वालों की प्रशंसा की। भामाशाह देवीसिंह राजपूत ने कहा कि सभी को सरकारी विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं के लिए दान देना चाहिए इससे आस पास के विद्यार्थियों का ही भला होता है और शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार आता है। शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश डागुर ने सभी बच्चों युवाओं,बुजुर्गों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया तथा कोरोना महामारी के बचाव के लिए मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग तथा जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिनेश मीना,जोखराम मीना, रामावतार मीना,झम्मन सिंह, राजरौसी,निरपत,क्लर्क सचिन शर्मा,नीतू शर्मा,मुंशीराम बैनीवाल,रामस्वरूप डागुर, रामदयाल डागुर,भगवानी पटेल,मनोज जाटव,सुमेर,पूरन पटेल,जिला परिषद सदस्य शिवदयाल,विकास अधिकारी प्यार सिंह मीना,स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित रहे ।


एड- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड प्लाट के लिए शीघ्र संपर्क करें call,WhatsApp 9214339633


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...