हिण्डौन सिटी। तहसील सूरौठ जिला करौली निवासी डॉ घनश्याम व्यास (पूर्व अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग) को स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई है।
सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के संरक्षक दंडी स्वामी श्रीराम देव आनंद सरस्वती महाराज के निर्देशानुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, संस्थापक संयोजक एवं संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश तिवारी ने यह नियुक्ति दी है। डॉ घनश्याम व्यास को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है!डॉ व्यास सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देशानुसार अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633