Thursday, August 20, 2020

गौरव पथ जल्द निर्माण करवाने की मांग

हिण्डौन सिटी। समीप के ग्राम खीप का पुरा में गौरव पथ का निर्माण की शुरुआत हुए 4 महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक रोड का निर्माण नहीं हुए है जिसके कारण ग्रामीणों को  बहुत दिक्कत आ रही है। रोड पर मोरम डाली गई है, जिसका ढलान लोगों के घरों में कर दिया है और मोरम भी चिकनी डाली गई है, जिससे दुपहिया वाहन चालक बहुत परेशानी में हैं व वाहन भी उसमें फंसे रह जाते हैं। महेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि उसके घर में अनाज भैंसों का चारा एवं घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्दी से जल्दी गौरव पथ का निर्माण करवाया जाए।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...