हिण्डौन। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि हिण्डौन सिटी के चौबे जी का कटला निवासी 13 वर्षीय श्वेता चतुर्वेदी खेड़ा,हिण्डौन सिटी के निजी अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य बंटी गुप्ता को लगी तो उन्होंने ये सूचना टीम के ग्रुप पर भेजी जिसे देखकर अग्रसेन कॉलोनी,बरगमा रोड,हिण्डौन सिटी निवासी राहुल कम्बलवाल को लगी तो उन्होंने शीघ्र ही अपनी कपड़े की दुकान को छोड़कर हिण्डौन सिटी में स्तिथ सुमन ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज श्वेता को रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाई।
मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फांउण्डेशन व रक्तदाता राहुल कम्बलवाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य हरेन्द्र डागुर,बंटी गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे। टीम के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि राहुल कम्बलवाल मात्र 32 वर्ष के होते हुए भी 32 बार रक्तदान कर चुके है। उक्त रक्तदाता हमेशा ही गरीबों की सहायता करते रहते है एवं सभी सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहते है।