जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जेडीए क्षेत्राधिकार की मुख्य सडकों का मरम्मत कार्य वर्षा के दौरान करवाया जा रहा है।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल के निर्देशानुसार जेडीए द्वारा मानसून को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा के दौरान सड़क मरम्मत कार्य कोल्ड मिक्स (ठण्डी डामर) एवं डब्ल्यूएमएम के द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पानी भराव वाले स्थानों से पानी निकासी का कार्य तथा ग्रेटिंग सफाई का कार्य भी प्रगति पर है। जेडीए द्वारा गत 2-3 दिनों में मुख्य सडकों यथा जेएलएन मार्ग, सहकार मार्ग, टोंक रोड, भवानी सिंह मार्ग, स्टेच्यू सर्किल, शांतिपथ, क्वीन्स रोड, षिकारपुरा रोड, निवारू पुलिया, गोपालपुरा बाईपास, बढारना, विद्याधर नगर आदि सडकों पर सडक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। वर्तमान में अधिकांश सडकों की स्थिति संतोषप्रद है। मानसून समाप्ति उपरान्त हॉट मिक्स द्वारा सडकों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।