जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज जारी प्रेस बयान में कहा कि जेईई और नीट के परीक्षाएं कैंसिल नहीं करने से पूरे देश के युवाओं में निराशा और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने भारत के नौजवानों की भावनाओं के अनुरूप केंद्र सरकार से आग्रह किया है की जेईई और नीट की परीक्षाएं अभी आयोजित नहीं की जाए क्योंकि कोरोना महामारी और प्रदेशों में बाढ़ के कारण नौजवान इस वक्त परीक्षा देने की स्थिति में नहीं है और इससे स्थितियां और बिगड़ सकती हैं।
इसी क्रम में जयपुर शहर कांग्रेस के कार्यकर्ता कल शुक्रवार 28 अगस्त सुबह 11:00 बजे जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित एमएनआईटी कॉलेज के प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए प्रदर्शन करेंगे। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जब तक जेईई और नीट की परीक्षाएं कैंसिल नहीं की जाती जब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। वहीं जयपुर कांग्रेस के प्रवक्ता मनोज मुदगल ने कहा कि कि सभी कार्यकर्ता 11:00 बजे तक एमएनआईटी पहुंचकर देश के छात्रों की आवाज को बुलंद करें। प्रवक्ता मनोज मुदगल ने कहा कि शहर कांग्रेस के होने वाले प्रदर्शन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633