Friday, August 7, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के पाँच सदस्यों ने रक्तदान करके बचाई मरीजों की जान 

हिण्डौन सिटी। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि श्रीमहावीर जी निवासी रामपाल जाटव करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा था। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के जिला संचालक रिज़वान खान व सदस्य दीपक शाक्यवार को लगी तो उन्होंने बरगमा निवासी आशुतोष जाटव व राजू महावर को मोटिवेट किया।



उक्त रक्तदाता ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज रामपाल जाटव को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। इसी प्रकार मरीज अस्मिता को करौली निवासी गौरव शर्मा ने एवं मरीज काजल महावर को कमल शाक्यवार व हेमेंद्र ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता आशुतोष जाटव,राजू महावर, गौरव शर्मा,कमल शाक्यवार व हेमेंद्र महावर का आभार व्यक्त किया। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...