करौली। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली के भँवर पुरा ससेड़ी निवासी मरीज रामलता करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।
डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के करौली जिला के संचालक रिज़वान खान व रामहरि गुर्जर को लगी तो उन्होंने केशव सोनी को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाता अपने दोस्तों के साथ करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज को रक्तदान करके महिला की जान बचाई। महिला के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता केशव सोनी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करौली टीम के संचालक रिज़वान खान,राशिद पठान,तनवीर अहमद,यूसुफ पठान,मनोज गौड़, अमित पराशर, आशीष जंगम आदि उपस्थित रहे। भास्कर ने बताया कि ये सभी दोस्त वृक्षारोपण एवं अधिकांश सामाजिक क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सेवाएँ देकर पुनीत कार्य कर रहे है।