हिण्डौन सिटी। जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने रक्तदान कर संबंधित मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया।
जीवन ज्योति फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती खरेटा निवासी मरीज सहदेव डागुर के लिए बेरखेड़ा निवासी ओमवीर डागुर ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराया एवं मरीज को आर्थिक सहयोग भी किया ।इसी प्रकार 27 वर्षीय राजकुमारी को घौंसला, हिण्डौन सिटी निवासी रवि कुमार जाटव ने रक्तदान कर रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य किया। मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्त दाता ओमवीर चौधरी व रवि कुमार जाटव का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य हरेन्द्र डागुर,नरेश कुमार जाटव,रिजवान खान,विष्णु डागुर,सचिन जाटव,संतराम जाटव,जितेंद्र जाटवआदि उपस्थित रहे।
टीम के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि बेरखेड़ा निवासी ओमवीर चौधरी विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहे एवं उक्त रक्तदाता मरीजों को हमेशा आर्थिक सहयोग करते है। यह उनका 9वां रक्तदान था।