हिण्डौन सिटी। नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सभापति अरविंद जैन व उपसभापति नफ़ीस अहमद का अभिनंदन किया गया।
पार्षद अमरसिंह जाटव ने बताया कि सभी पार्षद सभापति अरविंद जैन के आवास पहुंचे और उनका व उपसभापति नफ़ीस अहमद के कार्यकाल के शानदार 5 साल पूरे होने पर बधाई दी तथा माला और साफ़ा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर पार्षद मनोज जाटव रामकिशोर जाटव एजाज अहमद मजीद मलिक गिर्राज जाटव पवन जाटव अविनाश बचन जाटव बिजेंदर अब्दुल मुगनी राजू चतुर्वेदी विजेंद्र शास्त्री योगेंद्र मावई आदि लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633 अजय शर्मा