Saturday, August 22, 2020

क्यारदा खुर्द विद्यालय में युवा जाट महासभा ने किया वृक्षारोपण

हिण्डौन सिटीराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्यारदा खुर्द मे युवा जाट महासभा करौली द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी के नेतृत्व मे विद्यालय परिसर में गुडेल , हारसिंगार , नीम , करंज , लवस्टोनीया , जामुन , करंज , गुलमोहर , अमरूद , कठेर , चमेली , अशोक , रातरानी , चांदनी आदि विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार 40 पौधेे लगाऐ गए ।



इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी हिण्डौनसिटी दयाल सोलंकी ने बताया कि धरा की सुन्दरता के लिए वृक्षारोपण किया जाना जरूरी है और  वृक्षारोपण करना बहुत ही सराहनीय कार्य है । विद्यालय के प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीना ने कहा कि पौधे पर्यावरण का सन्तुलन बनाये रखते है और जो भी पौधे लगाऐ गए हैं उनकी देखभाल  स्थानीय विद्यालय के  समस्त स्टाफ द्वारा की जायेगी । युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने कहा कि विद्यालयों मे पौधे इस लिए लगाऐ जा रहे है ताकि पेडों की देखभाल सही प्रकार से हो सके। पेड हमारा जीवन है और प्रकृति सन्तुलन के लिए पेड़ लगाया जाना बहुत जरूरी है। पेड हमे औषधि छाया फल और फूल  प्रदान करते है। प्रकृति सन्तुलन के लिए पेड़ लगाया जाना बहुत जरूरी है । इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी हिण्डौनसिटी दयाल सोलंकी , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्यारदा खुर्द के प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीना , युवा जाट महासभा के प्रदेश सचिव के के चौधरी , युवा जाट महासभा करौली जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी , युवा जाट महासभा करौली के महासचिव नरेश सोलंकी , युवा जाट महासभा करौली के जिला सचिव हिम्मत बैनीवाल , धर्मवीर बैनीवाल , आलोक देशवाल , गुमानसिंह , अध्यापिका आशा अग्रवाल , अध्यापक सरवन कुमार मीना , उषा चांदना अल्पना शर्मा , सुमन गुर्जर व समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...