Wednesday, August 26, 2020

नशा मुक्ति अभियान के तहत हिण्डौन में कार्यशाला का आयोजन, ली शपथ

हिंडौन सिटी। नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत पंचायत समिति सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।



 पांच दिवसीय  कार्यशाला के अंतिम दिन उपस्थित नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ आशीष शर्मा ने हालात,कारण, उपचार एवं दुष्प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में तहसीलदार, सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के पटवारी, गिरदावर आदि उपस्थित रहे। सभी ने अंत में नशा मुक्ति हेतु शपथ ली । डॉ आशीष शर्मा ने नशे के दुष्प्रभावोंं के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को स्वास्थ्य की परिभाषा का अभिन्न अंग माना गया है और नशे को एक मानसिक बीमारी के रूप में चिन्हित किया जा चुका है। अधिकतर परिवारों में कोई न कोई व्यक्ति नशे से प्रभावित है । किशोरावस्था एवँ मानसिक अवसाद के कारण नशे की लत लग जाती है। नशा छुड़वाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी हैं।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...