Thursday, August 13, 2020

"नो स्कूल, नो फीस, नो ऑनलाइन क्लास की मांग को लेकर अभिभावकों की एकता रैली 16 को जयपुर में

शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल तक निकलेगी रैली


जयपुर। प्रदेश में पिछले चार महीनों से अभिभावक नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास की मांग कर रहा है जिसके लिए अभिभावकों ने विभिन्न स्कूलों में स्कूल ट्रस्टी, समिति के पदाधिकारियों और स्कूल प्रिंसिपल तक से अपनी बात पहुंचनी चाही किन्तु किसी भी स्कूल संचालकों ने अभिभावकों से मुलाकात तक नहींं की।



संयुक्त अभिभावक समिति के प्रवक्ता, मीडिया संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू व संयोजक सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल फीस मुद्दे को लेकर प्रदेश का अभिभावक स्कूल संचालकों के व्यवहार से हताश और निराश है, पिछले चार महीनों से संघर्ष कर अभिभावक आक्रोशित है और अब  सड़कों पर उतरने को मजबूर है। आज प्रदेश ही नहींं बल्कि देश का अभिभावक दोहरी मार झेलने पर मजबूर हो रहा है एक तरफ ना काम-धंधे है ना रोजगार है, दूसरी तरफ सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल संचालक जबर्दस्ती फीस वसूलने पर अड़े हुए है।


समिति सचिव मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि निजी स्कूलों की जबर्दस्ती और डराने धमकाने की रणनीति एवं सरकार की अनदेखी के चलते अभिभावक आज सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो गया है। संयुक्त अभिभावक समिति ने निर्धारित किया है कि रविवार 16 अगस्त को शिक्षा संकुल पर शहर के सभी अभिभावक एकजुट होंगे और वहां से रैली की शुरुआत करते हुए गांधी सर्किल पर रैली सम्पन्न करेंंगे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन देंगे। इस बीच सभी अभिभावक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करेगे एवं पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारियों को गुलाब के फूल भेंट करेगे। यह रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकलेगी जाएगी एवं कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी सभी गाइड लाइन को अपनाते हुए निकाली जाएगी।


 


 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...