करौली। नादौती के समीप सोप गाँव के श्मशान घाट,बड़ा तालाब,हजारी पटेल की स्मृति स्थल पर पर्यावरण बोध संस्थान, चकराजपुरा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण संस्थान के सचिव प्यार सिंह मीना व जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज मीना के नेतृत्व में गुलमोहर,करंज, अमलतास,मोलश्री,केसिया सामिया,अर्जुन,बेलपत्र,पीपल,बरगद,सिरस,कदम्ब, गुलर आदि विभिन्न प्रकार के 150 से अधिक पौधे लगाए गये।
जारी प्रेस नोट के अनुसार इस दौरान जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज मीना ने बताया कि धरा की सुन्दता के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए ये बहुत ही पुनीत व सराहनीय कार्य है। संस्थान के सचिव प्यारसिह मीना ने कहा कि पौधों से पर्यावरण का संतुलन बना रखता है। पेडों से ही हमारा जीवन है क्योंकि पेड़ हमें फल,फूल,छाया,औषधि आदि प्रदान करते है। ग्रामीणों में लगाये गये पौधों की देखभाल की स्वेच्छा से जिम्मेदारी ली गई। ग्राम वासियों ने कहा कि बिना पेड़ लगाये प्रकृति का संतुलन सम्भव नहीं है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। ग्रामीणों ने पौधौ की देखभाल का आश्वासन दिया।इस दौरान जिला परिषद सदस्य पृथ्वीराज मीना,पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यारसिंह मीना,कोषाध्यक्ष रामभजन मीना,सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह मीना,पटेल होडीलाल,पटेल बत्तू लाल एवं बिरजू लाल मीना सहित सैकड़ों ग्रामीण ने पौधारोपण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633