Sunday, August 30, 2020

पर्यावरण की रक्षा हेतु किया वृक्षारोपण, लगाए आयुर्वेदिक औषधि युक्त पौधे

हिण्डौन सिटीचामुंडा माता मंदिर चिनायटा में टीम जीवन ज्योति फाउंडेशन तथा पर्यावरण वोध संस्थान के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग मुख्य मार्ग के दोनों साइड 70 पौधे  लगाए गए जिनमें अशोक, आंवला आम पीपल बरगद, नीम एवं मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक औषधि युक्त पौधे लगाए गए ।जिनमें मुख्य रुप से नीमगिलोय, अश्वगंधा, शतावरी के पौधे लगाए गए।



इस अवसर पर जीवन ज्योति फाउंडेशन के ओमप्रकाश डागुर,डाक्टर घनश्याम शर्मा,ओमवीर हरेंद्र डागुर, ओमप्रकाश पीटीआई राजेश डागुर, अन्नू बेनीवाल,  कमल सिंह मुकेश, बालवीर, विष्णु डागुर आदि लोग उपस्थित थे। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आगामी दिनों में 500 से अधिक वृक्षारोपण मंदिर परिसर एवं सड़क मार्ग के दोनों तरफ लगाए जाएंगे ।सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।वृक्षारोपण के बाद मंदिर के महंत बाबा श्री श्री रामलाल दास जी ने दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...