हिण्डौन सिटी। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि मुरैना के पोरसा निवासी गजेन्द्र सिंह तोमर धौलपुर के निजी चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा था।
डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य धर्मवीर सिंह व हरीश डागुर को लगी तो उन्होंने बसेड़ी निवासी रंजीत सिंह अध्यापक को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाता अपने दोस्तों के साथ धौलपुर में स्तिथ अर्पन ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज को रक्तदान करके जान बचाकर पुनीत कार्य किया। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता रंजीत सिंह अध्यापक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जीवन ज्योति फांउण्डेशन के धौलपुर जिला टीम के सदस्य हरीश डागुर अध्यापक,रामू,करूँ तोमर, धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।
एड-जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड प्लाट खरीदने के लिए टाऊनशिप विजिट के लिए शीघ्र संपर्क करें WhatsApp 9214339633