Monday, August 31, 2020

रक्तवीर ने रक्तदान करके बचाई प्रसूता की जान

हिण्डौन। विगत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदनमोहन भास्कर ने बताया कि हिण्डौन सिटी निवासी सुल्ताना हिण्डौन के निजी चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी। जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर को लगी तो उन्होंने टीम के सदस्य बिजली विभाग में कार्यरत हिण्डौन निवासी अमजद हुसैन को सूचित किया। उक्त रक्तदाता ने   ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज सुल्ताना को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता अमजद हुसैन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य हरेन्द्र डागुर,यूसुफ पठान,फारुक पठान,गुलफान पठान आदि उपस्थित रहे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...