सूरौठ। गांव चिनायटा में चामुंडा देवी मंदिर को जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर होने के कारण श्रद्धालुओं एवं आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर मार्ग में सड़क बनाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में लोगों ने कलेक्टर एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को पत्र भेजकर करीब 2 किलोमीटर लंबे चामुंडा देवी मंदिर मार्ग में अविलंब सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।
चामुंडा मंदिर के पुजारी संत राम लाल दास , नवभारत फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ घनश्याम व्यास, समाजसेवी ओमप्रकाश डागुर, राजवीर डागुर, हरेंद्र डागुर, ओमप्रकाश जाट, अन्नू बेनीवाल, विष्णु डागुर, ओमवीर सिंह चौधरी, कमल सिंह, मुकेश, बलवीर, सुखपाल, हजारी, दरब सिंह सहित काफी लोग ग्राम चिनायटा स्थित चामुंडा देवी मंदिर परिसर में एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि गांव चिनायटा की मूल आबादी क्षेत्र से चामुंडा मंदिर को जाने वाले मार्ग की हालत पूरी तरह जर्जर है। सड़क पर डामर का नाम रोशन नहीं बचा है। जर्जर सड़क की वजह से हादसा घटित होने की आशंका बनी हुई है। क्षतिग्रस्त सड़क के बारे में ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं किंतु अभियंताओं ने अभी तक सड़क की सुध नहीं ली है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। लोगों ने क्षेत्रीय सांसद मनोज राजोरिया, करौली विधायक लाखन सिंह एवं विभाग के उच्च अभियंताओं से भी सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633