सूरौठ। कस्बे में पूजा मेडिकल स्टोर पर आज मंगलवार को आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारतीय स्टेट बैंक के पास मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ घनश्याम व्यास ( पूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग) आयोजन में विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक जगमोहन मीणा द्वारा मास्क वितरण शुभारंभ किया गया।
पूजा मेडिकल स्टोर के संचालक जेपी गोयल, कमलेश शर्मा, गिरीश शर्मा, पिंटू गोयल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मास्क वितरण के साथ-साथ आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु डॉ घनश्याम व्यास ने बताया की संक्रमण से बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से बार-बार हाथों को अच्छी तरह धोएं, सफाई रखें, घर से बाहर अत्यावश्यक कार्य होने पर ही निकले, ठंडी वस्तुओं के खाने से बचें, आपकी सुरक्षा ही आपकी चिकित्सा है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से तुलसी, अदरक, सोठ, काली मिर्च, दालचीनी, गिलोय, आदि का काढ़ा तैयार कर पीना चाहिए। अश्वगंधा चूर्ण एक-एक चम्मच सुबह शाम दूध के साथ ले। इससे आप के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता जितनी अधिक होगी, रोग होने का भय उतना ही कम रहेगा। संपूर्ण विश्व इस रोग से ग्रसित है इसलिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखें जिससे रोग से बचेंगे।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में विभिन्न प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट के लिए करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633