जयपुर। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार वशिष्ठ कुमार शर्मा जी का आज रविवार शाम हृदयाघात के कारण निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से पत्रकार एवं साहित्य जगत को बड़ी क्षति पहुंची है ।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व महासचिव और पिंक सिटी प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्यों में से एक शर्मा छात्र जीवन से ही जुझारू प्रवृत्ति के रहे तथा 50 के दशक में महाराजा कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में अनेक छात्र आंदोलनों का नेतृत्व किया। भीलवाड़ा निवासी वशिष्ठ कुमार जीवन पर्यंत पत्रकारों की समस्याओं के हल के लिए प्रयासरत रहें। शर्मा अपने पीछे पत्नी श्रीमती गीता, पुत्र मनोज कुमार शर्मा पूर्व आईएएस तथा अरुण जोशी संयुक्त निदेशक डीआईपीआर, पुत्रियां सुलोचना एवं अर्चना सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 31 अगस्त को मानसरोवर के स्वर्ण पथ मोक्ष धाम में दोपहर 11:00 बजे किया जाएगा।
शर्मा के निधन पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट,सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी,मंत्री रघु शर्मा सहित कांग्रेस, भाजपा के कई नेताओं व पुुुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शोक जताया है।