Thursday, September 10, 2020

आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेतन कटौती से मुक्त रखने की मांग

हिण्डौन सिटी।  समता आंदोलन आयुर्वेद प्रकोष्ठ भरतपुर संभाग के प्रभारी, पूर्व अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद डॉ घनश्याम व्यास ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर मांग की है कि आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों का वेतन कटौती से मुक्त रखा जाए।



पत्र में आगे कहा गया है कि  चिकित्सा विभाग को इससे मुक्त रखा गया है तो आयुर्वेद विभाग के कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों  हैै और कोरोना काल में आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जान की परवाह किए बिना राज्य की जनता की आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा एवं काढ़ा पिलाकर  आम जनता की सेवा की एवं कोरोना रोग से बचाव किया एवं आयुर्वेद विभाग का विगत 6 माह से इस रोग से मुक्त कराने में विशेष योगदान रहा है।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633



 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...