हिण्डौन सिटी। दिव्यांग अधिकार महासंघ करौली एवं दिव्यांग जीवन सुधार संघर्ष समिति के तत्वधान में समीप के धंधा वली गांव के नजदीक टोल प्लाजा पर विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिव्यांग अधिकार महासंघ करौली के जिला अध्यक्ष डॉ घनश्याम व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और दिव्यांग जीवन सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित थे। दिव्यांगजनों ने अपनी समस्याओं से दिव्यांग अधिकार महासंघ करौली जिला अध्यक्ष को अवगत कराया और कहा कि हमें न्याय मिलना चाहिए जिसमें मुख्य रूप से निम्न मांगे बताई गई कि स्कूटी उपलब्ध कराना, दिव्यांगों को पालनहार योजना का लाभ, दिव्यांग जनों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाभ, ₹2000 प्रतिमा पेंशन दिलवाने की मांग की गई। डॉ व्यास ने सभी दिव्यांग जनों को विश्वास दिलाया कि मैं आपकी सभी समस्याओं के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से वार्ता कर समस्याओं के निदान करवाने की पूर्ण कोशिश करूंगा और शीघ्र ही एक शिष्टमंडल जिला कलेक्टर, क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद से शीघ्र ही मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। मीटिंग में मुख्य रूप से दिव्यांग सुधार समिति के सतीश चंद गोयल जिला अध्यक्ष, करतार सिंह कोषाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष प्यार सिंह सैनी प्रवक्ता सुरेश चंद्र जाटव नितिन गौड राकेश चौधरी एवं दिव्यांग जन उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों के साथ पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण भी किया।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633