हिण्डौन सिटी। जीवन ज्योति फाउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि रविवार को चिनायटा के चामुंडा देवी मंदिर में ओमप्रकाश डागुर की अध्यक्षता में व मनोहर लाल के मुख्य आतिथ्य में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के आगामी कार्यों की रूपरेखा के बारे में, अब तक किये कार्यो के विषय में सुझाव,कार्यालय,कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गई।
संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश डागुर द्वारा टीम के सफल संचालन के लिए 21 सदस्यीय कोर कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा गया। जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया। टीम के सचिव हरेन्द्र डागुर ने विगत तीन वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। टीम के कोषाध्यक्ष आकाश जैन द्वारा इस वित्तीय वर्ष के सभी बिल वाउचर व रसीद प्रस्तुत की गई। उपसचिव ओमवीर चौधरी ने रक्तदान शिविर के आयोजन के नियम व शर्तें के बारे में सुझाव दिये। ओमप्रकाश डागुर पी टी आई ने वित्तीय स्तिथि को सुदृढ करने के लिए अनेक सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक में राजवीर डागुर, गुमान सिंह, देवेन्द्र,सुखपाल,संदीप बैनिवाल,अनिल सोलंकी,विष्णु,राजेश,बंटी शर्मा,घनध्याम सहरिया,राजगिरीश सहरिया आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि जीवन ज्योति फाउण्डेशन द्वारा सचिन पायलट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 7 सितम्बर 2020 सोमवार को मैन स्टैंड महमदपुर में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633