हिण्डौन। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के 43वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याल, महमदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विगत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदपुर के प्रधानाचार्य जसराम गुर्जर व जगदीशपुरा के पूर्व सरपंच कृष्णा रहे।
इस शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। इस अवसर पर टीम जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया और लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने की बता कही। इस मौके पर डॉक्टर रोहिताश,डॉक्टर मुकेश कुमार ने भी रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान से बड़ा पुण्य और परोपकार कोई दूसरा कार्य नहीं है। आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूकता लानी आवश्यक है । उन्होंने सभी लोगो को मोटिवेट किया। दोनों डॉक्टरों के रक्तदान के प्रति मोटिवेट करनी प्रेरित होकर 28 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में टीम के सदस्य अजीत रैकवाल, कुलदीप गुर्जर,तेजू,सतेन्द्र,अध्यापक टीकम गुर्जर,हरेन्द्र डागुर, ओमवीर चौधरी,अजय रेवई,अनिल सोलंकी,विष्णु आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633