Tuesday, September 15, 2020

पर्यावरण व जनहित के लिए इस संस्था ने किए उल्लेखनीय कार्य,जानिए इस बारे में

करौली। पर्यावरण बचाने वाली संस्था पर्यावरण बोध संस्थान के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में भी संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के छायादार पेड़ - पौधे अनेक स्थानों पर लगाये गये। जिनके संरक्षण का दायित्व समुदाय या संस्था द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया। संरक्षण की दृष्टि से कई स्थानों पर आवश्यकतानुसार ट्री गार्ड लगाकर भी संरक्षण किया गया।



संस्थान के सचिव प्यारसिंह मीणा ने बताया कि संस्था द्वारा मास्क,साबुन,गेहूं एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराये गये। मनरेगा में चयनित परिवारों को जल संरक्षण योजना के तहत 52 कार्य दिवस का रोजगार भी उपलब्ध कराया गया। पक्षियों की विलुप्त होती हुई प्रजाति गौरैया चिड़िया के संरक्षण एवं वंश वृद्धि हेतु मिट्टी से निर्मित घोंसले लगाने के साथ-साथ पक्षियों को पानी पीने हेतु परिंडे भी लगाए गये। संस्था के अध्यक्ष श्रीमोहन मीणा ने बताया कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने,उनके बचाव पानी,बिजली बचाने तथा पॉलिथीन का उपयोग बंद करने हेतु निरंतर नुक्कड़ सभाओं,पत्र-पत्रिकाओं आदि के माध्यम से जनजागृति एवं जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।मदन मोहन भास्कर ने बताया कि धरा की सुन्दता के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए। ये बहुत ही पुनीत व सराहनीय कार्य है। पेड़- पौधों से पर्यावरण का संतुलन बना रखता है। पेडों से ही हमारा जीवन है क्योंकि पेड़ हमें फल,फूल,छाया,औषधि आदि प्रदान करते है। पौधों की देखभाल की स्वेच्छा से जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बिना पेडों के प्रकृति का संतुलन सम्भव नहीं है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...