हिण्डौन। लायंस क्लब हिन्डोन सेन्ट्रल द्वारा भारतीय लघु उद्योग हिंडौन के महेश अग्रवाल व संजीव अग्रवाल के सहयोग से विश्व साक्षरता दिवस पर झारेडा स्थित सभी राजकीय विद्यालयों के प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए स्लेट भेंट की गईं।
इस अवसर पर राजकीय उच्च मा.वि.के पचास, राज.उ.प्रा.वि. के एक सौ छ:, राज.बालिका उ.प्रा.वि. के चौतीस, रा.प्रा.वि.पीरु का पुरा झारेडा के तेइस, सहित कुल दो सौ तेरह स्लेटों का वितरण किया गया। कोरोना के चलते विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में सभी संस्था प्रधानों को स्लेटें सुपुर्द कीं। प्रधानाचार्य अशोक अरोडा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण घर पर अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को घर पर स्लेट पहुंचवा कर छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिये स्लेट के माध्यम से लेख सुधार करने के लिए प्रेरित किया जा सकेंगा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन ओपी मंगल, लायन गजानंद शर्मा गोविंदम नर्सिंग, लायन मनीष सिंघल, समर्थ इंडिया प्रदेश संयोजक सुनील सिंघल, श्रीमति हंसा देवी, श्रीमति अर्चना जैन, राकेश मीना एवं स्टाफ अध्यापक संजय धाकड़, भोपाल सिंह मीना, रामरूप जाटव, कैलाश शर्मा, हरिसिंह गुर्जर, हेमराज मीना,रजन लाल, श्रीमति आरती तिवाडी, सुनीता मीना उपस्थित थे।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633