करौली। जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस व सरपंच चुनाव की जीत की खुशी में पंचायत सिमिति श्री महावीर जी की ग्राम पंचायत काँचरौली से निर्वाचित कर्मठ समाजसेवी मनीषा मीणा की जीत की खुशी में हिण्डौन सिटी की निजी ब्लड बैंक में जीवन ज्योति फांउण्डेशन के सदस्यों ने रक्तदान करके जीत की खुशी जाहिर की।
सरपंच पति मानसिंह मीणा जीवन ज्योति फांउण्डेशन से जुड़कर विगत तीन वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवाकर रहे है। उन्होंने जीत की खुशी व बालिका दिवस के उपलक्ष्य में स्वयं ने व अपने साथियों सहित रक्तदान करके एक नई मिशाल पेश की है । मानसिंह मीणा का मानना है कि चाहे किसी भी खुशी हो सभी को रक्तदान करके पुण्य लाभ कमाना चाहिए। इससे लोगों गर्भवती महिलाएँ,नवजात बालक - बालिकाएँ , पुरुष आदि की जान बच सकती है । किसी की रक्तदान करके जान बचाने से बड़ा पुनीत कार्य दूसरा नहीं है। इस मौके पर प्रदीप सिंह बेनीवाल,करण सिंह बेनीवाल, मनीष मीणा, सतीश बेनीवाल,रजनीश मीणा, रोहित मीणा, यासीन खान, हरेंद्र डागुर उपस्थित रहे।