Thursday, October 1, 2020

हिंसा की निंदा की, नुकसान की भरपाई की मांग

हिण्डौन सिटी। सूरौठ में ब्रहदेव समाज के पदाधिकारियों की एक मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संपन्न हुई जिसमें डूंगरपुर में हुई हिंसा की निंदा की गई और इस दौरान राष्ट्रीय संपत्ति को पहुंचे नुकसान की भरपाई की मांग भी की गई है।



                (डा. घनश्याम व्यास )


स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. घनश्याम व्यास व प्रदेश प्रचार मंत्री जेपी शर्मा की मौजूदगी में हुई महत्वपूर्ण मीटिंग में कहा गया है कि हिंसा से कई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है इसलिए राष्ट्रीय संपत्ति के हुए नुकसान की भरपाई यूपी की तर्ज पर हिंसा करने वालों से ही वसूलना चाहिए। इधर पदाधिकारियों ने पीएम को भी एक पत्र भेजकर सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग की है और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग भी की है।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...