करौली- विगत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली निवासी सना खान करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य रिज़वान खान व आशीष जंगम को लगी तो उन्होंने बाजना कला निवासी अंकित शर्मा को सूचना दी। उक्त रक्तदाता ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज सना खान को रक्त उपलब्ध करा कर मरीज की जान बचाई।
इसी प्रकार करणपुर निवासी गोबर्धन को विष्णु प्रजापत ने, मरीज इशनिया को रसीद अब्बासी ने एवं मण्डरायल निवासी मरीज रेखा शर्मा को करौली निवासी राहुल शुक्ला ने रक्तदान कर मरीजों की जान बचाई। मरीजों के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता अंकित शर्मा,रसीद अब्बासी,विष्णु प्रजापत,राहुल शुक्ला का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम के सदस्य रिज़वान खान,आशीष जंगम,विष्णु जंगम,मंटू गौड़,सौरभ गौड़,राजू शाक्यवार,वकील अब्बासी, तल्हा पठान, जुबेर खान,अबरार खान,अतीक खान,सलमान,बंटी,समीर स्काई आदि उपस्थित रहे।