Thursday, October 15, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने जयपुर में किया रक्तदान

करौली। विगत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि वनकी निवासी 65 वर्षीय  वृद्ध पुरुष विजेंद्र सोलंकी जयपुर के नारायणा हॉस्पिटल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा था।



जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के मोटिवेटर इंस्पेक्टर सुरेंद्र आकोदिया को लगी तो उन्होंने जीवन ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक ओमप्रकाश डागुर को सूचना दी। उन्होंने तुरन्त ही रविन्द्र चौधरी निवासी मोहनपुर करौली व किशोर कुमार वर्मा निवासी कोछोर,सीकर को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही दोनों रक्तदाता अपने सभी आवश्यक कार्यों को छोड़कर निजी साधन से जयपुर की ब्लड बैंक पहुँचकर विजेंद्र सोलंकी को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन, रक्तदाता रविन्द्र चौधरी, किशोर कुमार वर्मा व मोटिवेटर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र आकोदिया का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अमित चौधरी, राकेश चौधरी , उपेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। जीवन ज्योति फांउण्डेशन के संस्थापक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि रक्त की जरूरत होने पर किसी भी जाति,धर्म, वर्ण,सम्प्रदाय को कोसों दूर रखते हुए हर जरूरतमंद लोगों को संस्था द्वारा पूरे राजस्थान में विगत तीन वर्षों से रक्त उपलब्ध कराया जाता है।




विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट व विला , 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633




Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...