जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के चुनाव में सोमवार को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए पत्रकार मुकेश मीणा को निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया और पद की शपथ भी दिलाई गई।
गौरतलब है कि पिंकसिटी प्रेस क्लब के इतिहास में 28 साल में यह पहली बार हुआ है कि कोई अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश मीणा को निर्वाचन अधिकारी संगीता प्रणवेंद्र, बृहस्पति शर्मा,विकास शर्मा ने प्रमाण पत्र सौंपा और पद की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कई पूर्व अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे और मुकेश मीणा को बधाई दी तो वहीं युवा पत्रकारों में उत्साह देखा गया।