Monday, November 30, 2020

मुख्यमंत्री ने श्रीमती माहेश्वरी के निधन पर संवेदना व्यक्त की

जयपुरमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।



 गहलोत ने कहा कि स्व. किरण माहेश्वरी ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को हमेशा मुखरता से उठाया। उदयपुर नगर परिषद की सभापति से लेकर प्रदेश में केबिनेट मंत्री के रूप में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Wednesday, November 25, 2020

पत्रकार विकास शर्मा की मां का निधन, चिकित्सा व सूचना जनसम्पर्क मंत्री ने जताया शोक

जयपुर । चिकित्सा स्वास्थ्य व सूचना जनसम्पर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने फर्स्ट इंडिया के रिपोर्टर विकास शर्मा की मां के निधन पर गहरा शोक जताया है। 

 डॉ. शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे धर्म परायण और मृदुभाषी महिला थी।  उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इसी प्रकार राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अजय शर्मा ने भी शोक जताया है

Tuesday, November 24, 2020

अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया अस्पताल के वार्डों का दौरा, मरीजों से जानी कुशलक्षेम

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को आरयूएचएस अस्पताल के परिसर में स्थित विभिन्न वार्डों का दौरा किया और मरीजों से कुशल क्षेम पूछी और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

डॉ. शर्मा स्वयं पॉजिटिव और अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद लगातार अस्पताल से जुड़ी सेवाओं की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

चिकित्सा मंत्री ने दूसरी और तीसरी मंजिल पर बनाए जा रहे नए 70 आईसीयू बैड का भी अवलोकन किया। वर्तमान में आरयूएचएस अस्पताल में 135 आईसीयू बैड हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल को 70 और नए बैड मिल जाएंगे और आईसीयू बैडेड की संख्या 205 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 1200 ऑक्सीजन बैड हैं और कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।डॉ. शर्मा ने आरयूएचएस में कोविड डे केयर सेंटर का अवलोकन किया और वहां उपचार ले रहे मरीजों से बातचीत कर उनसे उपचार के बारे में जानकारी ली। सभी मरीजों ने उपचार व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने ऑक्सीजन प्लान्ट का भी अवलोकन किया।

अवलोकन के दौरान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल सुधीर भंडारी, आरयूएचएच के अधीक्षक अजीत सिंह सहित कई चिकित्सक और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Monday, November 23, 2020

छप्परपोश घर में आग लग जाने से हजारों रुपए का नुकसान

 हिण्डौन | ग्राम पंचायत मंडावरा में छप्परपोश घर में आग लग जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। 



समाजसेवी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि बन्डपुरा में राजेंद्र जाटव के छप्परपोश में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से एक भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया इसके अलावा मोटरसाईकल, साईकल,अनाज,बक्सा,चक्की,पँखा,चारपाई,कपड़े,भैंसों के चारा,बर्तन रसोई का सामान सहित कई घरेलू सामान जलकर राख हो गया। छप्परपोश में आग की लपटें उठती देख पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने इस पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये।

Friday, November 20, 2020

“वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के लिए राशन कार्डो की आधार सीडिंग 30 नवंबर तक

“वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के लिए राशन कार्डो की 

आधार सीडिंग 30 नवंबर तक पूर्ण करें- मुख्य सचिव




जयपुर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अधिकारियों से “वन नेशन वन राशन कार्ड” योजना के लिए राशन कार्डो की आधार सीडिंग को 30 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य को केरोसीन मुक्त राज्य घोषित करने हेतु शेष बचे 7 जिलों में भी गैस कनेक्शन की सुविधा लागू करने के लिए समन्वित प्रयास करेंं। मुख्य सचिव गुरूवार को शासन सचिवालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की विभागीय समीक्षा कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड तथा उपभोक्ता मामले के विभागों द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची पर पारदर्शिता से कार्य करने, खाद्यान्नों की आपूर्ति में सावधानी बरतने तथा विभाग को सूचना प्रौद्योगिकी की जानकारी सहित अन्य कार्य करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूर्ण सजगता के साथ सभी जिलों की तथ्यात्मक योजनाओं को तथा अपनी जानकारी के दायरे को बढ़ाएँ। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को केन्द्र की लम्बित राशियों के संबंध में फोलोअप करने के लिए निर्देश भी दिए। 

बैठक में खाद्य विभाग के सचिव नवीन जैन, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त सुरेश चन्द्र गुप्ता  सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

जीवन ज्योति फाउंडेशन के दो सदस्यों ने रक्तदान करके बचाई मरीज की जान



करौली - विगत तीन वर्षों से रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली निवासी रुखसार बानो करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य नजरूद्दीन व आशीष जंगम को लगी तो उन्होंने पप्पू जाटव व देवेन्द्र गुर्जर को मोटिवेट किया। उक्त रक्तदाताओं ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज रुखसार बानो को दो यूनिट रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन, रक्तदाता पप्पू जाटव व देवेंद्र गुर्जर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर करौली टीम के सदस्य रिज़वान खान,नजरूद्दीन, आशीष जंगम,मंटू गौड़,सौरभ गौड़, आदि उपस्थित रहे।

Thursday, November 12, 2020

राजस्थान पुलिस के जवान ने रक्तदान करके बचाई करौली के पत्रकार की जान

करौली - तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली निवासी पत्रकार जितेन्द्र सिंह करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे। डॉक्टरों ने रक्त की आवश्यकता बताई। जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर व सदस्य रिज़वान खान को लगी। उन्होंने तुरन्त ही राजस्थान पुलिस करौली में कार्यरत  सलेमपुर, नदवई निवासी राधेश्याम चौधरी को सूचित किया।



सूचना प्राप्त होते ही रक्तदाता करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज जितेंद्र सिंह को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई।


मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन,रक्तदाता राधेश्याम चौधरी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जीवन ज्योति टीम के सदस्य रिज़वान खान,मनोज कुमार गौड़,समीर अहमद, लक्ष्मीनारायण,तल्हा पठान,सलमान पठान,गौरव गोयल,नरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


दीपावली त्यौहार पर मिठाई के साथ घर-घर पहुंचेगा मास्क लगाने का संदेश

कोरोना जागरूकता के लिये नगर निगम का एक और नवाचार



जयपुर। आमजन को कोरोना से बचाने के लिये अब मिठाई के डिब्बों पर कोरोना जागरूकता का संदेश चिपकाकर घर-घर तक पहुंचाया जायेगा। दीपावली पर्व को देखते हुये नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा यह नवाचार किया गया है। इसके तहत् मिठाई की दुकानों के माध्यम से मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री के डिब्बों पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं, बिना मास्क बाहर न जाये संदेश लिखे स्टीकर चिपवाकर घर-घर तक पहुंचाये जायेगे।


 प्रथम चरण में लगभग 3 लाख स्टीकर छपवाकर बुधवार से जोनों के माध्यम से मिठाई की दुकानों तक पहुंचाये जा रहे है। यहां से दुकान संचालकों द्वारा स्टीकर मिठाई के डिब्बों पर चिपवाकर दुकान पर आने वाले ग्राहकों को दिये जायेगे। गौरतलब है कि जयपुर शहर की अनुमानित जनसंख्या लगभग 50 लाख है। ऎसे में लगभग 3 लाख घरों तक प्रथम चरण में इन स्टीकरों के माध्यम से मास्क लगाने का संदेश पहुंचाया जायेगा।गौरतलब है कि दीपावली त्यौहार पर दीपावली के पहले दिन से भाईदूज तक मिठाई प्रतिष्ठानों पर ग्राहकी बढ़ती है। इस दौरान शहर में हर घर पर मिठाई के डिब्बे लाये जाते है। इसी को ध्यान में रखते हुये नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा मिठाई प्रतिष्ठानों के माध्यम से मास्क लगाने का संदेश डिब्बों पर लगवाकर भिजवाया जा रहा है। 


परकोटे के बाजारों सहित शहर में हजारों लोगों को मास्क बांटेः-


उपायुक्त किशनपोल रामकिशोर मीणा ने इंदिरा बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष यशपाल अरोड़ा एवं निगम के अन्य अधिकारियों के साथ इंदिरा बाजार, बापू बाजार, अजमेरी गेट, जौहरी बाजार तथा अन्य बाजारों में घूम कर बिना मास्क लगाये घूम रहे हजारों लोगों को मास्क वितरित किये और समझाया कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क जरूरी है।
 इसी कड़ी में हवा सड़क व्यापार मण्डल के सदस्यों, भांकरोटा में पार्षद एवं निगम अधिकारियों के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता रैलियां निकालकर मास्क वितरित किये गये एवं लोगों से समझाईश की गई। इसी प्रकार हवामहल, मालवीय नगर, आदर्श नगर, सिविल लाईन, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर सहित सभी जोनों में नुक्कड़ नाटक, रैलियों एवं समझाईश अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिये प्रेरित किया गया।


विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633


Tuesday, November 3, 2020

इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन  पढाई चौपट, व्यापारियों को रोज  नुकसान,ई मित्रों का काम ठप

जयपुर- गुर्जर आरक्षण आंदोलन के के चलते करौली जिले के हिंडौन क्षेत्र में गुरुवार रात 12:00 बजे से अचानक इंटरनेट सेवा बंद किए जाने से क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन ले रहे विद्यार्थी भारी परेशानी में है और पढाई चौपट हो चुकी है। वहीं व्यापारियों, ई मित्र संचालकों को रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।



गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज की ओर से 1 नवंबर को पीलूपुरा में आंदोलन शुरू  किया गया है जिसके बाद प्रशासन द्वारा गुरुवार रात 12:00 बजे से अचानक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया । अचानक नेट सेवा के बंद होने से निजी स्कूल,कॉलेज, कोचिंग के ऑनलाइन विद्यार्थी भारी परेशानी में आ गए हैं एवं बिना इंटरनेट के पढ़ाई चौपट हो चुकी है जिससे अभिभावक भी भारी चिंतित हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व कोरोना काल,लोकडाऊन में करीब 6 माह से छात्रों की पढ़ाई चौपट हो चुकी है तो वहीं अब इंटरनेट बंद किए जाने से छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ इंटरनेट बंद होने से दर्जनों ईमित्र संचालकों को रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और ईमित्र संचालक हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए हैं एवं इसी प्रकार क्षेत्र के कई व्यवसाई बिना इंटरनेट के अपने रोजमर्रा के आनलाईन पेमेन्ट,  कार्य नहीं कर पाने से बहुत परेशान है और उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस मामले में अभिभावक, ई मित्र संचालको एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने इंटरनेट सेवा चालू करवाए जाने की पुरजोर मांग की है जिससे लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित ना हो वहीं छात्रों की पढ़ाई भी सुचारू रूप से चलती रहे एवं व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना नहीं पडे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...