हिण्डौन | ग्राम पंचायत मंडावरा में छप्परपोश घर में आग लग जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया।
समाजसेवी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि बन्डपुरा में राजेंद्र जाटव के छप्परपोश में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से एक भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया इसके अलावा मोटरसाईकल, साईकल,अनाज,बक्सा,चक्की,पँखा,चारपाई,कपड़े,भैंसों के चारा,बर्तन रसोई का सामान सहित कई घरेलू सामान जलकर राख हो गया। छप्परपोश में आग की लपटें उठती देख पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने इस पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये।