Tuesday, November 3, 2020

इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन  पढाई चौपट, व्यापारियों को रोज  नुकसान,ई मित्रों का काम ठप

जयपुर- गुर्जर आरक्षण आंदोलन के के चलते करौली जिले के हिंडौन क्षेत्र में गुरुवार रात 12:00 बजे से अचानक इंटरनेट सेवा बंद किए जाने से क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन ले रहे विद्यार्थी भारी परेशानी में है और पढाई चौपट हो चुकी है। वहीं व्यापारियों, ई मित्र संचालकों को रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।



गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज की ओर से 1 नवंबर को पीलूपुरा में आंदोलन शुरू  किया गया है जिसके बाद प्रशासन द्वारा गुरुवार रात 12:00 बजे से अचानक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया । अचानक नेट सेवा के बंद होने से निजी स्कूल,कॉलेज, कोचिंग के ऑनलाइन विद्यार्थी भारी परेशानी में आ गए हैं एवं बिना इंटरनेट के पढ़ाई चौपट हो चुकी है जिससे अभिभावक भी भारी चिंतित हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व कोरोना काल,लोकडाऊन में करीब 6 माह से छात्रों की पढ़ाई चौपट हो चुकी है तो वहीं अब इंटरनेट बंद किए जाने से छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ इंटरनेट बंद होने से दर्जनों ईमित्र संचालकों को रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और ईमित्र संचालक हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए हैं एवं इसी प्रकार क्षेत्र के कई व्यवसाई बिना इंटरनेट के अपने रोजमर्रा के आनलाईन पेमेन्ट,  कार्य नहीं कर पाने से बहुत परेशान है और उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। इस मामले में अभिभावक, ई मित्र संचालको एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने इंटरनेट सेवा चालू करवाए जाने की पुरजोर मांग की है जिससे लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित ना हो वहीं छात्रों की पढ़ाई भी सुचारू रूप से चलती रहे एवं व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना नहीं पडे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...