करौली - तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि करौली निवासी पत्रकार जितेन्द्र सिंह करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे थे। डॉक्टरों ने रक्त की आवश्यकता बताई। जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर व सदस्य रिज़वान खान को लगी। उन्होंने तुरन्त ही राजस्थान पुलिस करौली में कार्यरत सलेमपुर, नदवई निवासी राधेश्याम चौधरी को सूचित किया।
सूचना प्राप्त होते ही रक्तदाता करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज जितेंद्र सिंह को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई।
मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन,रक्तदाता राधेश्याम चौधरी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जीवन ज्योति टीम के सदस्य रिज़वान खान,मनोज कुमार गौड़,समीर अहमद, लक्ष्मीनारायण,तल्हा पठान,सलमान पठान,गौरव गोयल,नरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन- राजधानी जयपुर में टोंक रोड,अजमेर रोड पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, 80 प्रतिशत तक बैंक लोन, आसान मासिक किश्त, सीमित प्लाट, विजिट व बुकिंग के लिए शीघ्र करें संपर्क Call, WhatsApp 9214339633