Wednesday, December 30, 2020

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए अब राज्य में किसी भी ई-मित्र से करवा सकते है भौतिक सत्यापन

 


जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा माह नवम्बर एवं दिसम्बर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अन्तगर्त पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन का कार्य करवाया जा रहा है। अब पेंशनर्स प्रदेश के किसी भी ई-मित्र से यह कार्य करवा सकेंगे।  निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ओ.पी. बुनकर ने बताया कि पेंशनार्थियों की सुविधा के लिए नियमों में बदलाव करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को राज्य में किसी भी ई-मित्र से भौतिक सत्यापन कराये जाने हेतु छूट प्रदान की गई है। पूर्व में पेंशनर्स को उनके जिले में संचालित ई-मित्र से भौतिक सत्यापन करवाये जाने की व्यवस्था थीे। नवीन आदेशानुसार पेंशनर्स राज्य में संचालित किसी भी ई-मित्र केन्द्र से भौतिक सत्यापन करा सकते हैं।    


उन्होने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन, मुख्यमंत्री वृृद्धजन सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन तथा राजस्थान लघु एवं सीमान्त कृृषक सम्म्मान पेंशन योजना के 82 लाख पेंशनर्स को इससे सुविधा होगी।

Monday, December 28, 2020

हिण्डौन में मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस, कांग्रेस नेताओं ने कही ये बात

 


हिण्डौन सिटी - हिंडौन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस आज स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव के आवास पर मनाया गया।सेवादल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मावई ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाने से लेकर इस की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए और आज भी देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए संघर्षरत है।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष भगत सिंह डागुर ने कहा कि कॉन्ग्रेस 36 कॉम और हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। आज केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों पर कुठाराघात करते हुए तानाशाही रवैया के साथ फैसले ले रही है इस स्थिति में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए खड़ी हुई है।

गोष्टी को कांग्रेसी नेता सुरेश करसोलिया बब्बू मिस्त्री निजाम फौजी राजेश लहकोडिया हरीश चंद जाटव आदि ने भी संबोधित करते हुए कॉन्ग्रेस को देश की जरूरत बताया।कार्यक्रम में हरवीर सिंह बेनीवाल रघुराज सोलंकी रिंकू करसोलिया रामकेश शेर सिंह मीणा सुरेश चंद मीणा जवाहर सिंह भाकर सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर सेवादल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मावई के नेतृत्व में राष्ट्रगान कि देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी गई।


करौली जिले के निजी विद्यालयों के संचालकों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने दिया धरना, जानिए कारण


करौली - करौली जिले के समस्त ब्लॉकों के निजी विद्यालयों के संचालकों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना एवं सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया गया।जिसमें राज्य सरकार द्वारा निजी विद्यालय और सरकारी विद्यालयों में भेदभाव पूर्ण रवैया रखने ,राज्य के सभी निजी विद्यालयों को शीघ्र ही खोलने, आरटीई का पैसा निजी विद्यालयों को समय पर देने, तथा विद्यार्थियों के एडमिशन हेतु निजी स्कूलों का पोर्टल खुलवाने हेतु ज्ञापन ए डी एम करौली के माध्य्म से मुख्यमंत्री  को प्रेषित किया गया।

कलेक्ट्रेट पर धरने में सभी ब्लॉकों से विद्यालय संचालक जिनमें मुख्य रुप से हिंडोन , टोडाभीम , करौली , सपोटरा मासलपुर मण्डरायल,कैलादेवी, नादौती ब्लॉक से विद्यालय संचालक धरना एवं विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे । सभी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा अपने-अपने ब्लॉक की समस्याओं का खुलासा किया गया तथा सरकार से यह मांग की गई कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान किया जाए।राजस्थान के प्रत्येक जिले में स्कूल शिक्षा परिवार टीम द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पर इसी प्रकार विरोध प्रदर्शन किया गया।

धरना एवम विरोध प्रदर्शन में स्कूल शिक्षा परिवार टीम के निर्वाचित जिला अध्यक्ष रवि दत्तात्रेय हिंडौन सिटी तथा संभाग प्रभारी धीरेंद्र चौधरी ,मंत्री मनोज जैन, उपाध्यक्ष ब्रम्ह सिंह,कोषाध्यक्ष वर्धमान जैन,टोडाभीम से फजलू रहमान एवम अशोक कुमार जागा, करौली ब्लाक से कमल गौतम,सुधीर ,धीरज शुक्ला,  मासलपुर से विक्रम सिंह एवं देवेंद्र शर्मा सपोटरा से मोहन लाल मीणा मंडरायल से महेश शर्मा एवं कैलादेवी ब्लॉक से संतोष तिवारी की टीमें मौजूद थी।

सूरौठ में लगा रक्तदान शिविर,रक्तदाताओं के साथ कोरोना वॉरियर्स को मिला सम्मान



हिण्डौन सिटी- 
सूरौठ के विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को जीवन ज्योति फाउंडेशन संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। शिविर में 110 रजिस्ट्रेशन हुये जिनमें से 102 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मनोज राजोरिया,विशिष्ट अतिथि गिर्राज प्रसाद थानाधिकारी सूरौठ, सतीश जिन्दल, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद शर्मा,अध्यक्षता पिंकेश शर्मा सरपंच सूरौठ का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सभी उपस्थित लोगों के हाथों सेनेटाइज कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन तीन वर्ष से जिले सहित राज्य भर में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। टीम द्वारा जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान उपलब्ध कराया जाता है, जो बेहद पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी को दो गज की दूरी बनाए रखकर चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी है। इस अवसर पर सूरौठ के थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन के कार्यों से जरूरतमंदों को काफी लाभ मिल रहा है। इस सेवा कार्य से लगातार समाजसेवी युवा जुडते जा रहे हैं, जो काफी अच्छी बात है। इस मौके पर पिंकेश शर्मा, सतीश जिन्दल व पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यार सिंह मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।


जीवन ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि जीवन ज्योति फाउंडेशन का पूरे उत्साह के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की स्थापना जरूरतमंद मरीज के लिए ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए की गई थी,जिसके लिए सभी कार्यकर्ता पूरे समर्पण से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में विवेकानंद स्कूल के संचालक सतीश जिन्दल,इंदिरा गांधी स्कूल के संचालक अंकित समाधिया,पवन शर्मा,नूरदीन अध्यापक,नारायण सिंघल का विशेष सहयोग रहा। इसके लिए जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकारों व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी मदनमोहन मास्कर ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं को मोटीवेट करने के लिए विद्यालय के संचालक सतीश जिन्दल व परिवार के सदस्यों व दीक्षा गोयल ने रक्तदान भी किया। इस दौरान पत्रकार अशोक शौक़ी,गजानन्द सोलंकी,चरण सिंह डागुर,टीटी शर्मा,प्रमोद तिवाड़ी,राजेन्द्र तिवाड़ी,निर्मल जाट,हर्षवर्धन,श्यामसुंदर सैनी सरपंच भूदेव डागुर,रामोतार शर्मा,विश्वेन्द्र विशेष,भगवानसिंह,नारायण सिंघल, कार्यक्रम में टीम के सदस्य करतार चौधरी,हरेन्द्र डागुर,राजवीर,असलम खान,मुकेश शर्मा, भूपालसिंह,ओमप्रकाश पीटीआई,संजय जिन्दल,देवानंद गुप्ता,योगेश पटोदा,के के चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन के के चौधरी ने किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों का व कोरोना समय में जिन लोगों के समाज सेवा, विशेष योगदान दिया उनका भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया गया।

Friday, December 25, 2020

पत्रकार सम्मान योजना की राशि 5 हजार से बढ़ाकर की 10 हजार रूपये प्रतिमाह

गंभीर बीमारियों के लिए 2 लाख रूपये तक मिल सकेगी सहायता

गैर अधिस्वीकृत संवैतनिक पत्रकारों को भी मिलेगी मेडिकल डायरी


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार सम्मान योजना की राशि को 10 हजार रूपये करने, सभी प्रमुख गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी जाने वाली राशि को 1 लाख रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये करने एवं गैर अधिस्वीकृत संवैतनिक पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पत्रकारों और साहित्यकारों को देय विभिन्न आर्थिक सहायता राशियों में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली सम्मान राशि को भी दुगना कर दिया गया है। अब 5 हजार रूपये के स्थान पर 10 हजार रूपये प्रतिमाह सम्मान राशि प्रदान की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि पत्रकारों और साहित्यकारों को अब सभी प्रमुख गंभीर बीमारियों के लिए सहायता राशि में वृद्धि कर 2 लाख रूपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में केवल 6 गम्भीर बीमारियों के लिए 1 लाख रूपये की सहायता दी जा रही थी।  

सोनी ने बताया कि अब अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ गैर अधिस्वीकृत संवैतनिक पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी की सुविधा दी जायेगी। इस मेडिकल डायरी के माध्यम से पत्रकार प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये तक की दवाईयां निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।

रक्तदान शिविर में 51 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

 


हिंडौन सिटी- टीम मिशन ब्लड बैंक द्वारा स्वर्गीय बाबूलाल गुप्ता आडिटर (ब्रहम्बाद वालो) की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सुमन ब्लड बैंक हिंडौन सिटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 76  रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराये जिसमें 51 रक्तवीरों ने रक्तदान  किया। 

लायंस क्लब हिंडौन सेंट्रल अध्यक्ष ओ पी मंगल व समर्थ इंडिया प्रांत संयोजक सुनील सिंघल ने बताया कि शिविर का विधिवत् उद्घाटन शिविर के प्रथम रक्तदाता कृष्ण कांत शर्मा ने भारत माता व गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

नव निर्वाचित गंगापुर नगर परिषद सभापति लायन शिवरतन गुप्ता मुख्य अतिथि, पंजाब नेशनल बैंक सहायक महाप्रबंधक के सी मंगल, लायन्स प्रान्तीय सलाहकार दिनेश सिंघल, राधेश्याम विजय वर्गीय, भगवान देई, विष्णु मंगल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष बल्लभराम गुप्ता, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जांगिड ने शिविर का अवलोकन किया



मुख्य अतिथि शिवरतन गुप्ता ने रक्तवीरों की नगरी हिंडौन में रक्तदान जागरूकता के क्षेत्र में लायंस क्लब व समर्थ इंडिया ब्लड हैल्पलाइन के प्रयासो की भूरी भूरी प्रशंसा की

शिविर में डॉ हिमांशु अवस्थी, कुशाल जैन, अवनी जैन, यश जैन, मयंक सिंघल, जीतू अग्रवाल, राजकुमार कल्साडिया, सचिन गोयल, नव निर्वाचित पार्षद राहुल हरसाना केसु, महेश बेनीवाल, गोपाल जांगिड, दीपक धाकड़,  उमेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल,अजय द्विवेदी, सुनील गुप्ता, गौरव सोनी, श्याम सोनी ने रक्तदान किया। 

शिविर में डॉ आनन्द अग्रवाल,  , बिजेंद्र धाकड़, अरविंद सिंघल, गजानन्द शर्मा, महेश कम्बल बाल, सुबोध जैन, बबली चतुर्वेदी, निशि वशिष्ठ, रीयल टैक रोवर शुभम मंगल, सचिन शर्मा, पिंटू कश्यप, राजेंद्र सैनी, मनीष सिंघल, वेद प्रकाश गोयल, सुनील सोनी, दीनदयाल सिंघल का विशेष सहयोग रहा।

Thursday, December 24, 2020

बयाना विधायक, पालिका अध्यक्ष सहित कांग्रेस नेताओं का हुआ स्वागत

 कुमार प्रवीण की रिपोर्ट-


 बयाना- जाटव बस्ती नगर पालिका बयाना में नवनिर्वाचित पार्षदों द्वारा कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष शेरसिंह सूपा, विधायक अमरसिंह जाटव, नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कुमार बट्टा का गर्म जोशी से स्वागत किया गया,  इस मौके पर बस्ती के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता व बस्ती के लोग आदि उपस्थित रहे I

हिण्डौन में वरिष्ठतम अधिवक्तागणों के सम्मान में समारोह आयोजित

अजय शर्मा की रिपोर्ट-

हिण्डौन सिटी- स्थानीय बार एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठतम अधिवक्तागणों के सम्मान में सूरौठ पैलेस में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हिण्डौन टोडाभीम श्रीमहावीर जी के न्यायिक अधिकारीगण व बार संघ के अध्यक्ष व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बतौर अतिथि मौजूद रहे।

महेश गोयल एडवोकेट हिंडौन ने बताया कि बार संघ द्वारा वरिष्ठतम अधिवक्ता लखन लाल गोयल, जगदीश प्रसाद गुप्ता, कन्हैया लाल शर्मा , रामभरोसी गोयल, मुरारीलाल वसिष्ठ एवम नव निर्वाचित पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा,दिलीप मावई, खेमसिंह गुर्जर, अब्दुल मुगनी के अलावा हिंडौन के न्यायिक अधिकारी स्वाति परेवा , शैला फौजदार , श्री महावीर जी न्यायिक अधिकारी राजीव दत्तात्रेय, टोडाभीम न्यायिक अधिकारी अमित शर्मा , बाल कल्याण समति के अध्यक्ष विनोद कुमार, हिंडौन बार अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा , श्रीमहावरजी बार अध्यक्ष विजय सिंह गुर्जर टोडाभीम बार अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा आदि का हिंडौन बार संघ के अधिवक्ताओ ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस दौरान हिंडौन टोडाभीम श्री महावीर जी के अधिवक्तागण व पत्रकार मौजूद रहे। उसके पश्चात हिंडौन बार संघ के अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा ने सभी को भोजन कराया।



पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर से मिले प्रेस क्लब के पदाधिकारी

 वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल  पर हमले के आरोपी व  पत्रकार अभिषेक सोनी के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की मांग 

जयपुर - जयपुर में प्रेस फोटोजर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल और पत्रकार अभिषेक सोनी पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर के पदाधिकारी गुरुवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मिले। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, जितेश जेठानंदानी, पंकज शर्मा सहित अन्य पत्रकारों ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। पुलिस कमिश्नर से मांग की गई है कि मानसरोवर थाना एरिया में पत्रकार अभिषेक सोनी की हत्या करने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके परिजनों की में हर संभव मदद की जाए। साथ ही पत्रकारों को अपने कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों में पुलिसकर्मियों से सद्  व्यवहार के लिए कहा जाए। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई।

विज्ञापन-

पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने  आश्वस्त किया  है कि अभिषेक सोनी हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों की पुलिस टीम जोर शोर से तलाश कर रही है परिजनों की प्रार्थना पत्र को f.i.r. में शामिल कर लिया जाएगा साथ ही गिरधारी पालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे की भूमिका भी संदिग्ध है कि कर्मचारियों ने उसकी शह पर ही पत्रकार गिरधारी पालीवाल से मारपीट की है ऐसे में उसकी भूमिका की भी जांच की जाएगी.

एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी निवेश के लिए स्वीकृतियां- सीएम गहलोत

 निवेशकों में हो नीतियों और संसाधनों की प्रभावी ब्रांडिंग  : मुख्यमंत्री



जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में देश और दुनिया के निवेशकों को आकर्षित करने की हर क्षमता मौजूद है। जरूरत है तो बस अनुकूल माहौल तैयार करने की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन स्टॉप शॉप राज्य सरकार का महत्वपूर्ण नवाचार है, जिसके जरिए एक ही छत के नीचे 14 विभागों के माध्यम से उद्यमियों के निवेश प्रस्तावों को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने का काम किया जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार ने जिस मंशा से इस प्रणाली की शुरूआत की है, उसका लाभ उद्यमियों को मिले और उन्हें उद्योग की स्थापना के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ें। इस प्रणाली के माध्यम से हम ऎसी सर्विस दें कि निवेशक उद्योग की स्थापना के लिए सबसे पहले राजस्थान को चुनें। 

 उन्होंने कहा कि सोलर एवं विंड सेक्टर में ऊर्जा उत्पादन की अपार क्षमता, कुशल मानवीय संसाधन, विस्तृत लैंड बैंक, मुफीद भौगोलिक स्थिति, बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ निवेशकों के हित में तैयार की गई नीतियां और फैसले ऎसे मजबूत पक्ष हैं, जिनकी ब्रांडिंग कर बड़ी संख्या में उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी राजस्थान की इन विशेषताओं तथा खूबियों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलनों, रोड-शो सहित अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से शो-केस करें। 

गहलोत प्रदेश में निवेेशकों की सुविधा के लिए लाई गई वन स्टॉप शॉप प्रणाली,  दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर (डीएमआईसी) तथा उद्योग से जुड़े विषयों की बुधवार शाम को समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निवेश लाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए एमएसएमई एक्ट, रिप्स-2019, सोलर एवं विण्ड पॉलिसी, वन स्टॉप शॉप प्रणाली, पर्यटन नीति, राजस्थान औद्योगिक विकास नीति जैसे महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय किए गए हैं। अधिकारी इन निर्णयों को प्रभावी रूप से लागू कर राजस्थान को निवेशकों का बेस्ट डेस्टीनेशन बनाएं। 

टाउन प्लानिंग विशेषज्ञों की देख-रेख में बनाएं नया भिवाड़ी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा डीएमआईसी का महत्वपूर्ण नोड होने के साथ-साथ दिल्ली के नजदीक होने के कारण भिवाड़ी में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि टाउन प्लानिंग विशेषज्ञों की देख-रेख में एक नया भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की प्लानिंग करें। इससे हम अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित कर पाएंगे। उन्होंने भिवाड़ी के वर्तमान औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज, उद्यमियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस जैसी आधारभूत सुविधाओं को बेहतर करने के भी निर्देश दिए।


प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से विकसित करें नए औद्योगिक क्षेत्र

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा औद्योगिक क्षेत्रों को डीएमआईसी का लाभ मिल सके, इस दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने डीएमआईसी के कार्योें को और गति देने के भी निर्देश दिए 

रीको के प्रबन्ध निदेशक आशुतोष एटी पेंडणेकर ने बताया कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियां एक ही स्थान से प्रदान करने के लिए वन स्टॉप शॉप प्रणाली शुरू की गई है। इसके तहत प्रथम चरण में 14 विभागों के अधिकारियों से 98 तरह की स्वीकृतियां देने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी उद्योग भवन में सोमवार और गुरूवार को उपस्थित रहकर उद्यमियों की मदद करेंगे। 

भिवाडी इंटीग्रेटेड डवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रीको के सहयोग से 57 करोड़ रूपए की लागत से आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।बैठक में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी आयुक्त  वीरेन्द्र सिंह, उद्योग आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह, चीफ टाउन प्लानर वीके दलेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tuesday, December 22, 2020

मैत्री क्रिकेट मैच में पत्रकारों ने कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारियों को हराया

महेश जोशी ने कराया टास, मंत्री बी डी कल्ला ने बढ़ाया उत्साह

जयपुर। जयपुर के मानसरोवर स्थित के एस सैनी स्टेडियम में आज आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में पत्रकार एकादश ने प्रदेश कांग्रेस के निर्वतमान पदाधिकारियों, अग्रिम संगठन के नेताओं को रोमांचक मैच में हरा दिया।

मैच का टास सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कराया और गेंद खेलकर मैच शुरू कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीसीसी के निर्वतमान पदाधिकारियों की टीम ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बाद में पत्रकार एकादश की ओर से दिनेश डांगी और गुनेन्द्र शर्मा की अच्छी बेंदबाजी की बदौलत 126 रन ही बना सकी। इसके बाद पत्रकार एकादश की टीम ने भी अच्छी शुरूआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने से मैच रोमांचक हो गया। ऐसे में पत्रकार एकादश ने अंतिम आवर की अंतिम गेंद पर 127 रन बनाकर रोमांचक मैच को जीता।

 राज्य के जलदाय मंत्री डा बी डी कल्ला और 1st इंडिया के प्रमुख जगदीश चन्द्रा के हाथों विजेता टीम के कप्तान योगेश शर्मा ने विजेता ट्ाफी हासिल की। मैन आफ दी मैच दिनेश डांगी और बेस्ट बल्लेबाज का खिताब राजस्थान विशवविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौपड़ा ने हासिल किया। बेस्ट बालर पीसीसी के निवर्तमान सचिव राजेश चौधरी रहे। इस मौके पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मैच के आयोजन के लिए खिलाड़ियों को किट देने की घोषणा की।

हिंडौन अस्पताल में आधुनिक ट्रूनाट मशीन शुरू, सीएमएचओ ने फीता काटकर शुभारंभ किया

  


करौली। टीबी रोगियों की समयानुरूप जांच एवं उपचार शुरूआत हेतू उप जिला अस्पताल हिंडौन में स्वदेशी आधुनिक ट्रूनाट मशीन की शुरूआत की गई, जांच कक्ष का सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएच पीएमओ डाॅ. नमोनारायण मीना, डीटीओ डाॅ. विजयसिंह मीना, सहित टीबी यूनिट हिंडौनसिटी मौजूद रही। 
    सीएमएचओ डाॅ. मीना ने बताया कि टीबी रोग उन्मूलन में प्रगति हेतू स्वदेशी आधुनिक ट्रूनाट मशीन लगाई गई है, जिससे टीबी के सामान्य रोगियों एवं एमडीआर रोगियों की पहचान सुगमता से हो पायेगी और क्षेत्र के रोगियों की समय पर जांच हो पायेगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन आरटीपीसीआर की नवीनतम तकनीक पर आधारित है एवं डब्ल्यूएचओ तथा आईसीएमआर के मानकों से प्रमाणित है। उन्होंने बताया कि इस मशीन की जांच द्वारा टीबी रोगियों को पता लगाने में सुगमता होगी। 

बयाना में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया

भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास ने कम उम्र में गणित का परचम फहराया

कुमार प्रवीण की रिपोर्ट-

बयाना। सरस्वती सेवा संस्थान परिसर में प्रज्ञा साहित्य परिषद की ओर से मंगलबार को राष्ट्रीय गणित दिवस मोनू गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री चेतना शर्मा ने की।प्रमुख वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ0 कुमार शास्त्री ने महान भारतीय गणितज्ञ श्री निवास अयंगर रामानुजन के जीबन परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणितज्ञ श्रीनिवास ने अल्पायु में ही अनेको  थ्योरम का शोध कर गणित को शिखरता प्रदान की। भारत सरकार ने उनकेजन्म दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाए जाने की पहल की। इस मौके प्रिंसिपल मनोज दीक्षित,दिशा सिंघल,भूमि गोयल,अमीषा गोयल,दिया सिंघल,सलौनी धाकड़ आदि मौजूद रहे।

लेखेन्द्र चौधरी बने हिण्डौन नगर परिषद के उपसभापति, शहर में हुआ भव्य स्वागत

अजय शर्मा की रिपोर्ट- 

हिण्डौन नगर परिषद के उपसभापति पद पर सोमवार को हुए चुनावों में कांग्रेस के लेखेन्द्र चौधरी ने बड़ी जीत हासिल की है। लेखेन्द्र ने भाजपा के उम्मीदवार शिवकुमार सैनी को 31 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है। 

उपसभापति बनने के बाद लेखेन्द्र चौधरी का हिण्डौन में लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया। इधर इस दौरान पुलिस की पूरी चाक चौबंद रही। मतदान में कुल 60 में से 59 पार्षदों ने मतदान किया। लेखेन्द्र चौधरी को 44 मत मिले, भाजपा के शिवकुमार सैनी को 13 मत मिले। वहीं दो मत निरस्त हो गये। इस तरह लेखेन्द्र चौधरी 31 मतों से विजयी घोषित किये गये। नवनिर्वाचित उपसभापति चौधरी को रिटर्निंग अधिकारी यादव ने पद की शपथ दिलाई। जैसे ही नवनिर्वाचित उपसभापति चौधरी नगर परिषद के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो वहां पर उनके समर्थक और प्रशंसकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद उपसभापति चौधरी और उनके समर्थक एक विजयी जुलूस के साथ विधायक निवास तक पहुंचे जहां विधायक भरोसी लाल जाटव व नव निर्वाचित सभापति बृजेश जाटव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी। 

इस दौरान नवनिर्वाचित उपसभापति चौधरी ने कहा कि वे नगर परिषद के सभी साठ पार्षदों के साथ व सभापति बृजेश जाटव, विधायक भरोसी लाल जाटव, पूर्व प्रधान कृपाल मीणा, पूर्व सभापति अरविन्द जैन आदि के मार्गदर्शन में शहर के विकास के लिए पूरी तत्परता के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सडक, बिजली, पानी आदि की सुविधाओं को जन- जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गौरतलब है की उपसभापति लेखेंद्र चौधरी की पत्नी सुशील चौधरी भी वार्ड नम्बर 35 से पार्षद है 



Monday, December 21, 2020

नवनिर्वाचित पार्षद दिनेश चंद सैनी का वार्डवासियों ने किया भव्य स्वागत



हिण्डौन सिटी: वार्ड नंबर 51के नवनिर्वाचित पार्षद दिनेश चंद सैनी का वार्ड वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इस मोके पर सैनी को 300 मीटर का साफा बांध स्वागत किया गया, इस अवसर पर समस्त वार्डवासी और सभी पंच पटेल एवं गणमान्य लोग मौजूद थे

राजस्थान रोडवेज 5 करोड़ से ज्यादा प्रतिदिन राजस्व का लक्ष्य हासिल करे - सीएमडी रोडवेज

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक  राजेश्वर  सिंह की अध्यक्षता में आज विभागाध्यक्ष, अजमेर, भरतपुर जोन के जोनल मैनेजर एवं मुख्य प्रबन्धकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से हुई बैठक में किलोमीटर संचालन में बढोतरी कर आय व यात्री भार में वृद्धि, क्रू की स्थिति, डीजल औसत में सुधार, विभागीय जॉचों एवं बस स्टैण्ड व डिपों में यात्रियों व कर्मचारियों के लिये मूलभूत सुविधा के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। 


राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर  सिंह ने मुख्य प्रबन्धकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि चालक-परिचालकों से डिपों में काफी संख्या में काम लिया जा रहा है। इसकी समीक्षा कर अधिक से अधिक चालक-परिचालकों का इस्तेमाल बस की ड्यूटी के लिये लिया जावे। जिन डिपों में बिना टिकिट यात्रा प्रकरण पाये जायेंगे उन आगारों के मुख्य प्रबन्धकों पर पर्यवेक्षीय लापरवाही मानकर कार्यवाही की जावेगी। 

सिंह ने मुख्य प्रबन्धको को यह भी निर्देशित  किया कि राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के समय में यात्रियो व लोगो की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे, इसके लिये सभी सुरक्षा उपाय हर हाल में किये जावे। जैसे बस सेनेटाईजर, थर्मल स्केनिंग तथा बस स्टेण्ड़ों की साफ-सफाई के साथ ही उन्हे सेनेटाईज भी समय-समय पर करते रहे।

हिण्डौन सिटी में झारेडा सड़क मार्ग को सीमेंटेड करवाये के लिए कलेक्टर को भेजा पत्र

 


हिण्डौन सिटी- शहर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता महेश गोयल एडवोकेट ने बताया है कि हिण्डौन सिटी में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से करौली रोड़ से लेकर एक स्कूल होते हुए बायपास तक झारेडा रोड़ तक करीब 2 किलोमीटर तक सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर व क्षतिग्रस्त अवस्था में है और इस मामले में जिला कलेक्टर को पत्र भी भेजा गया है| पत्र में महेश गोयल ने बताया है कि झारेडा टेम्पो जीप स्टैंड से लेकर गांधी एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक करीब 500 मीटर की दूरी तक रोड़ पर पानी भरा हुआ है एवं सड़क पर पानी भरे रहने से सड़क टूट रही है व गड्ढे पड़ते जा रहे हैं चूंकि उक्त मार्ग शहर का व्यस्त मार्ग है जो सड़क मार्ग आगे चलकर झारेडा व अन्य गांवो को को जाने का एक मात्र रास्ता है इसलिए झारेडा रोड के दोनों तरफ आवासीय कॉलोनी हैं आम जन को उक्त रोड़ से निकलते समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं वाहनों के दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। गोयल ने बताया है कि इस मार्ग पर नगर परिषद व पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारी निकलते रहते हैं फिर भी सड़क से न तो पानी हटवाया गया है और न ही रोड के गड्ढे भरवाये गये हैं। इसलिए इस रोड को सीमेंटेड करवाया जाना आम नागरिकों के हित में है व सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी के लिये सीमेंटेड नालियां होना भी आवश्यक है जिससे आम जनता को राहत मिले और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

हिण्डौन नगर परिषद में लगातार दूसरी बार कांग्रेस का बोर्ड, बृजेश जाटव बने सभापति


सभापति बनने के बाद हिण्डौन शहर में बृजेश जाटव का भव्य स्वागत हुआ और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी 

 पूरे हिंडौन शहर में निष्पक्षता के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे- बृजेश 

हिण्डौन सिटी। हिण्डौन नगर परिषद के चुनाव में हिण्डौन विधायक पुत्र व कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश जाटव 60 में से 45 वोट प्राप्त कर हिंडौन नगर परिषद के नए सभापति निर्वाचित हुए हैं और लगातार दूसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बना है

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के हरभान जाटव को पार्षद चुनाव में 11 मत ही प्राप्त हुए। भाजपा के 4 पार्षद मतदान करने ही नहीं पहुंचे। सभापति निर्वाचित होने के बाद रिटर्निग अधिकारी सुरेश यादव ने बृजेश जाटव को शपथ दिलाई एवं निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने माला साफा पहनाकर बृजेश जाटव का स्वागत किया। बृजेश जाटव ने सबसे पहले नगर परिषद परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान नवनिर्वाचित सभापति बृजेश जाटव ने सभी पार्षदों व हिंडौन की जनता का आभार जताया तथा वायदा किया कि पूरे हिंडौन शहर में निष्पक्षता के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिण्डौन शहर के प्रत्येक वार्ड में निष्पक्षता के साथ सड़क, नाली निर्माण कराना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा पूरे हिंडौन शहर में स्वच्छता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाकर स्वच्छ हिंडौन बनाया जाएगा। नगर परिषद कार्यालय से बाहर निकलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने बृजेश जाटव का माला साफा पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। जिसके बाद चौपड़ सर्किल से ढोल नगाड़े व आतिशबाजी के साथ जुलूस के रूप में सभापति बृजेश जाटव अपने आवास तक पहुंचे। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही।

2015 में अरविन्द जैन बने थे सभापति 

गौरतलब है की 2015 में भी नगर परिषद हिण्डौन में कांग्रेस का ही बोर्ड बना था और कांग्रेस के अरविन्द जैन निर्विरोध सभापति बने थे 

Saturday, December 19, 2020

बयाना के महिला कॉलेज एवं छात्रावास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम गहलोत ने किया लोकार्पण

        

   कुमार प्रवीण की रिपोर्ट-

बयाना। देवनारायण योजना के तहत 10•25 करोड़ की लागत से  बना राजकीय महिला कॉलेज एवम् छात्रावास भवन का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व् सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री राजेंद्र यादव ने किया।

पंचायत समिति के निकट बने इस तीन मंजिला भवन के लोकार्पण के अवसर पर एक सादा आयोजन कॉलेज परिसर में भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमर सिंह जाटव रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 नवनीत शर्मा ने की।विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज प्राचार्य डॉ0 महेश शर्मा, पी डब्ल्यू डी एक्स ई एन अशोक गुप्ता,युवा कॉंग्रेस के मुकेश सूपा,सुभाष सालावाद रहे।वकताओं ने कहा कि कॉलेज व् छात्रावास की सुबिधा से बालिकाओं को अध्ययन में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में डॉ0 जितेंद्र आर्य,डॉ0 हेमलता शर्मा,शिवलाल बैरवा,सुनील गुप्ता,शशिकांत शर्मा, सहायक अभियंता छैल बिहारी शर्मा आदि मौजूद रहे।

अधिस्वीकृत पत्रकार से की अवैध वसूली, टोल कम्पनी पर 25 हजार रुपए का लगाया जुर्माना



हिण्डौन सिटी। टोल मुक्त वाहनों की सूची में शामिल होने के बावजूद राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत पत्रकारों से टोल राशि की अवैध वसूली करने के मामले में राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के भरतपुर स्थित परियोजना निदेशक ने टोल संचालन कर रही कम्पनी पर 25 हजार रुपए जुर्माना किया है। 

वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रकेतु बेनीवाल ने करौली के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को भेजी शिकायत में लिखा था कि 21 अक्टूबर को भरतपुर जाते वक्त धंधावली स्थित टोल बूथ के कार्मिकों ने उनसे अधिस्वीकृत पत्रकार की आईडी दिखाने के बावजूद 65 रुपए की टोल राशि अवैध रूप से वसूल कर ली। बेनीवाल द्वारा टोल मुक्त वाहनों की सूची का बोर्ड नहीं लगाने के बारे में जब कार्मिकों से सवाल पूछा गया तो उन्होंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ अभद्रता की। 

बेनीवाल की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम के भरतपुर स्थित परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर उक्त मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 

आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक शिवस्वरूप मीणा ने गुरुवार को भरतपुर-बयाना-गंगापुर-भाड़ौती हाईवे पर सूरौठ टोल बूथ की संचालक फर्म मैसर्स गणेशगड़िया कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कार्मिकों की कारगुजारी को अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन मानते हुए कम्पनी पर 25 हजार रुपए की शास्ती आरोपित की है। निगम के परियोजना निदेशक ने इस जुर्माना राशि को सात दिवस के भीतर कार्यालय में जमा नहीं कराने की स्थिति में कम्पनी की जमा प्रतिभूति राशि में से काटने की चेतावनी देते हुए भविष्य में टोल कार्मिकों को पथकर वसूली के दौरान सद्व्यवहार के लिए भी पाबंद करने के लिए कम्पनी को कड़े निर्देश दिए हैं।

Friday, December 18, 2020

करौली जिले के इस थाने का हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते रँगे हाथ गिरफ्तार

 जयपुर-एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने शुक्रवार को करौली के सपोटरा पुलिस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल बच्चू सिंह को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया जिसके द्वारा परिवादी से रिश्वत की मांग की गई थी। इधर,आरोपी हैड कांस्टेबल बच्चू सिंह टीम के आगे स्वयं को निर्दोष बताकर गलत फंसाने की बात कहता रहा था। 

एसीबी के उप अधीक्षक ने बताया कि कार्यवाही के एवज में हैड कांस्टेबल बच्चूसिंह ने 7 हजार रुपए की मांग की थी। परिवादी पहले 2 हजार दे चुका था 

शिकायत मिलने पर एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन करवाया गया।  सत्यापन होने के बाद बाकी बचे 5 हजार की जगह 3 हजार रुपए रिश्वत देने पर सहमति बनी।

शुक्रवार को आरोपी हैड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने पुलिस थाना परिसर में अपने निवास स्थान पर परिवादी से तीन हजार रुपए लेकर टेबल पर रखे। परिवादी के बाहर निकलने के बाद हैड कांस्टेबल ने उक्त राशि को कागज में लपेटकर टेबल के नीचे छिपा दिया। जिसको भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Thursday, December 17, 2020

कैबिनेट मंंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सीमेंटेड सड़क का शिलान्यास उद्घाटन किया

जयपुर- सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज 70 लाख की लागत से बनने वाली सीमेंटेड सड़क का शिलान्यास उद्घाटन बड़ोदिया बस्ती बनीपार्क में किया। लगभग 1200 मीटर बनने वाली इस सड़क से क्षेत्र में टूटी सड़कों से जनता को राहत मिलेगी।

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस की गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर भी क्षेत्र की जनता को संबोधित किया।कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद- मनोज मुदगल, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी- श्रीमती डिंपल कौशिक, रेणु सैनी, कांग्रेस नेता- नवरत्न बानूड़ा, अरुण बल, अशोक जाटवत, हर्षल अमेरिया, अमरीश कौशिक, इकराम भाई, सुधीर पारीक, राजबहादुर सिकरिया, कुलदीप सिंह शेखावत सहित सैकड़ों नागरिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

हिण्डौन के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने भंडाफोड़ कर युवती सहित 5 जनों को किया गिरफ्तार

 


हिण्डौन सिटी। शहर के स्टेशन रोड पर स्थित एक होटल में अवैध रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने महिला सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है जिनमें होटल संचालक भी शामिल है।  हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल को मुखबिर से इस होटल में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली थी जिस पर डीएसपी ने हिण्डौन नई मंडी थाना पुलिस के जाब्ते को साथ लेकर हिण्डौन के स्टेशन रोड स्थित जयंती होटल पर दबिश दी तो वहां अनैतिक देह व्यापार होता पाया गया और पुलिस ने होटल संचालक महेश निवासी हिण्डौन सहित आरोपी राकेश निवासी सनेट, हरभान निवासी कजानीपुर, ऋषिकेश कुट्टीनकापुरा एवं महिला निवासी आगरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला को आगरा से फोन करके बुलाया गया था। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं 

अवैध रूप से संचालित लोक परिवहन एवं निजी वाहनों पर नियंत्रण के लिए हो प्रभावी कार्यवाही- डॉ. समित शर्मा

 जयपुर। राज्य में संचालित अवैध लोक परिवहन एवं निजी वाहनों पर नियंत्रण तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य में संचालित अवैध लोक परिवहन एवं निजी वाहनों पर नियंत्रण तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड व नारायण सिंह सर्किल से अवैध लोक परिवहन निजी वाहनों के संचालन के संबंध में चर्चा की।

शर्मा ने कहा कि लोक परिवहन एवं निजी वाहन मुख्य बस स्टैण्ड के पास नो पार्किंग क्षेत्र में बिना वैध लाईसेन्स के बुकिंग कर संचालित किये जा रहे हैं जिससे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को राजस्व हानि हो रही हैं इसे रोका जाना चाहिए। बैठक में सुझाव दिया गया कि इस संबंध में बैठक आयोजित कर लोक परिवहन व निजी वाहनों तथा रोडवेज के अधिकारियों की उपस्थिति में उनसे सुझाव प्राप्त कर स्थानों का चिन्हीकरण किया जाकर चिन्हित स्थानों को जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य संस्थाओं के माध्यम से विकसित किया जाए तभी इस समस्या का समाधान हो सकेगा। बैठक में जयपुर पूर्व के उपायुक्त राहुल जैन, यातायात के पुलिस उपायुक्त आदर्श सिद्धू सहित जिला परिवहन अधिकारी भी उपस्थित थे।

Wednesday, December 16, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य ने हिण्डौन से जाकर जयपुर में रक्तदान करके बचाई मरीज की जान


गत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि अशोक चौक, अलवर निवासी ममता देवी जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी पत्रकार लक्ष्मीकांत शर्मा को लगी तो उन्होंने तुरन्त टीम के संचालक ओमप्रकाश डागुर को सूचना दी। संचालक  ने वर्धमान नगर,हिण्डौन सिटी निवासी आलोक देशवाल को सूचित किया और वह अपने सभी महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर तुरन्त ही जयपुर के लिए रवाना गया और जयपुर सवाई मानसिंह ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज ममता देवी को रक्त उपलब्ध करा कर मरीज की जान बचाई । मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन, रक्तदाता आलोक देशवाल व पत्रकार लक्ष्मीकांत शर्मा का आभार  व्यक्त किया। इस मौके पर टीम रक्तदाता आलोक देशवाल व परिजन वीरेन्द्र पारीक आदि उपस्थित रहे।

Sunday, December 13, 2020

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 263 प्रकरणों का निस्तारण

हिण्डौन सिटी - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार हिण्डौन सिटी अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें तीन बेंचो का गठन किया गया,  प्रथम बेंच के अध्यक्ष विकास सिंह चौधरी ए. डी.जे., सदस्य ब्रजेश शुक्ला अधिवक्ता, द्वितीय बेंच की अध्यक्ष शैला फौजदार न्यायिक मजिस्ट्रेट, सदस्य रामाकांत शर्मा अधिवक्ता, तृतीय बेंच के अध्यक्ष युधिष्ठिर मीना, सदस्य तेजकरण कौशिक अधिवक्ता एवं प्रिशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथा फौजदार आदि ने मिलकर लोक अदालत के माध्यम से  राजीनामा के आधार पर मामलों का निस्तारण किया।


अधिवक्ता महेश गोयल ने बताया की हिण्डौन सिटी मुख्यालय पर कुल 681 प्रकरण रखे गए जिनमें से 263 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें एक करोड़ उन्यासी लाख दो हजार तीन सौ चौरानवे रुपये के अवार्ड जारी किए गए, जिनमें क्रिमिनल कम्पाउंडेबल के 161 मुकदमे, एन. आई. एक्ट के 4 प्रकरण, जिनमें दो लाख पांच हजार का अवार्ड जारी हुआ।

एम. ए. सी.टी. क्लेम के 12 प्रकरण जिनमें उन्यासी लाख चौरानवे हजार रुपये का अवार्ड जारी हुआ। वैवाहिक विवाद के 23 प्रकरण व अन्य सिविल व इजराय के 29 प्रकरण निस्तारित हुए, जिनमे नौ लाख चौंतीस हजार तीन सौ इक्यानवे रुपये के अवार्ड जारी हुए। बैंक व बी. एस. एन. एल.  प्री लिटिगेशन के  30 प्रकरण निस्तारित हुए जिसमें चार लाख इक्यासी हजार चार सौ बावन रुपये की वसूली हुई। इस अवसर पर लोक अदालत में एस. बी. आई. के अधिकारी पी.एल. मीना, नरेंद्र मीना, ऋतुराज शर्मा, रामावतार शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के आनंद बिलाल, यादराम महावर, प्रेमप्रकाश मीना, देशराज मीना, विमल बैरवा, देवेंद्र पाराशर, डी. एस. मीना,  यूनियन बैंक के रीजनल ऑफिस से मुख्य प्रबंधक एम. के. मीना, एवं हिण्डौन शाखा से प्रदीप गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, भानु पाठक, यूको बैंक से नरसिंह मीना, बैंक ऑफ इंडिया के धीरसिंह गुर्जर, बी. एस. एन. एल.  के जे.टी.ओ. संजय मीना, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा, एवं अधिवक्ता अता उल हक नूरी, अजय शर्मा, परषोत्तम गोयल, बनवारी गोस्वामी,  महेश सिंघल, बलवीर सिंह चौहान,वीरेंद्र शर्मा, प्रत्येक गोयल,  नफासत हुसैन, दिलीप मावई, अशोक बैंसला, अशोक शर्मा, एवं बैंक अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता एवं महेश गोयल, विधिक सेवा के वरिष्ठ लिपिक छुट्टन लाल शर्मा, बैंक रिकवरी के जीतेन्द्र कुमार, विष्णु शर्मा, हरिमोहन प्रजापत एवं मुकदमों के पक्षकार आदि उपस्थित रहे।


Saturday, December 5, 2020

जीवन ज्योति फाउण्डेशन के सदस्य लाखन सिंह मौर्य व्याख्याता ने बचाई मरीज की जान

हिंडौन सिटी - गत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि पीपलहेड़ा निवासी हेमंत हिण्डौन के निजी अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा था। जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य हरेन्द्र डागुर व मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर को लगी तो तुरन्त ही उन्होंने आनंद विहार कॉलोनी,हिण्डौन सिटी निवासी लाखन सिंह मौर्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोठियापुरा में व्याख्याता पद पर कार्यरत को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही रक्तदाता अपने सभी आवश्यक कार्यों को छोड़कर अपने बेटे पवन सिंह मौर्य के साथ ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज हेमंत को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। मरीज की दयनीय स्तिथि को देखकर आर्थिक सहयोग भी किया गया। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर, मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर,रक्तदाता लाखन सिंह मौर्य,मोटिवेटर हरेन्द्र डागुर व पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर,रक्तदाता के सुपुत्र पवन सिंह मौर्य आदि उपस्थित रहे।

जीवन ज्योति फांउण्डेशन के संस्थापक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोठियापुरा में  व्याख्याता के पद पर कार्यरत लाखन सिंह मौर्य विगत कई वर्षों से अपने विद्यालय के सहकर्मियों के साथ मिलकर अनेक कार्यक्रम का आयोजन करवाते रहते हैं जिनमें निःशुल्क मास्क, वितरण,बेटी बचाओ बेटी पढाओ,कैंसर,स्वच्छता,नशा मुक्ति,वृक्षारोपण,वृद्ध दम्पतियों की सेवा,रोजगार,परिवारिक एकता,कोरोना से बचाव आदि के प्रति जागरूक करना, अनेक सामाजिक सुधार के कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिकाएँ निभाते है और हमेशा ही गरीब व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता भी करते रहते है।

Tuesday, December 1, 2020

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, आधार सिडिंग हुई 4 करोड़ से अधिक

 


दस दिवस में पूरा होगा लक्ष्य - शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

जयपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि नवम्बर माह में राज्य में 35 लाख से अधिक लाभार्थियों के राशन कार्डो को आधार सीडिंग से जोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह के प्रारम्भ में 3.66 करोड़ लाभार्थियों की आधार सीडिंग हुई थी जो नवम्बर माह के अंत तक बढ़कर 4 करोड़ से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभाग को यह कार्य अतिशीघ्र पूरे करने के निर्देश दिये गए हैं इसलिए आगामी 10 दिनों में भारत सरकार की ’वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत् इस कार्य को अधिक तेजी से पूरी योजनाबद्ध तरीके से किये जाने का निर्णय लिया गया। खाद्य सचिव ने बैठक में डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, जोधपुर, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा तथा उदयपुर जिलों में निष्पादन कम होने से नाराजगी प्रकट की और संबंधित जिलों के जिला कलेक्टर्स को इस संबंध में हस्तक्षेप करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने आशा व्यक्त कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में खाद्य विभाग को आमजन को सकारात्मक तरीके से जोड़ते हुए आधार सीिंडंग का कार्य आगामी 10 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश गुप्ता, उपायुक्त एवं उपशासन सचिव  अशोक कुमार सांखला, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक(प्रभारी अधिकारी, ई-मित्र) आर.के. शर्मा, अतिरिक्त निदेशक(प्रभारी अधिकारी, ई-पीडीएस) आर.सी. शर्मा, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एन.आई.सी. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एस.सी. गुप्ता, ए.सी.पी. राधेश्याम बैरवा एवं मुकेश शर्मा उप निदेशक जनआधार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...