हिण्डौन सिटी - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार हिण्डौन सिटी अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें तीन बेंचो का गठन किया गया, प्रथम बेंच के अध्यक्ष विकास सिंह चौधरी ए. डी.जे., सदस्य ब्रजेश शुक्ला अधिवक्ता, द्वितीय बेंच की अध्यक्ष शैला फौजदार न्यायिक मजिस्ट्रेट, सदस्य रामाकांत शर्मा अधिवक्ता, तृतीय बेंच के अध्यक्ष युधिष्ठिर मीना, सदस्य तेजकरण कौशिक अधिवक्ता एवं प्रिशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथा फौजदार आदि ने मिलकर लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा के आधार पर मामलों का निस्तारण किया।
अधिवक्ता महेश गोयल ने बताया की हिण्डौन सिटी मुख्यालय पर कुल 681 प्रकरण रखे गए जिनमें से 263 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें एक करोड़ उन्यासी लाख दो हजार तीन सौ चौरानवे रुपये के अवार्ड जारी किए गए, जिनमें क्रिमिनल कम्पाउंडेबल के 161 मुकदमे, एन. आई. एक्ट के 4 प्रकरण, जिनमें दो लाख पांच हजार का अवार्ड जारी हुआ।
एम. ए. सी.टी. क्लेम के 12 प्रकरण जिनमें उन्यासी लाख चौरानवे हजार रुपये का अवार्ड जारी हुआ। वैवाहिक विवाद के 23 प्रकरण व अन्य सिविल व इजराय के 29 प्रकरण निस्तारित हुए, जिनमे नौ लाख चौंतीस हजार तीन सौ इक्यानवे रुपये के अवार्ड जारी हुए। बैंक व बी. एस. एन. एल. प्री लिटिगेशन के 30 प्रकरण निस्तारित हुए जिसमें चार लाख इक्यासी हजार चार सौ बावन रुपये की वसूली हुई। इस अवसर पर लोक अदालत में एस. बी. आई. के अधिकारी पी.एल. मीना, नरेंद्र मीना, ऋतुराज शर्मा, रामावतार शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के आनंद बिलाल, यादराम महावर, प्रेमप्रकाश मीना, देशराज मीना, विमल बैरवा, देवेंद्र पाराशर, डी. एस. मीना, यूनियन बैंक के रीजनल ऑफिस से मुख्य प्रबंधक एम. के. मीना, एवं हिण्डौन शाखा से प्रदीप गुप्ता, राजेश खंडेलवाल, भानु पाठक, यूको बैंक से नरसिंह मीना, बैंक ऑफ इंडिया के धीरसिंह गुर्जर, बी. एस. एन. एल. के जे.टी.ओ. संजय मीना, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा, एवं अधिवक्ता अता उल हक नूरी, अजय शर्मा, परषोत्तम गोयल, बनवारी गोस्वामी, महेश सिंघल, बलवीर सिंह चौहान,वीरेंद्र शर्मा, प्रत्येक गोयल, नफासत हुसैन, दिलीप मावई, अशोक बैंसला, अशोक शर्मा, एवं बैंक अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता एवं महेश गोयल, विधिक सेवा के वरिष्ठ लिपिक छुट्टन लाल शर्मा, बैंक रिकवरी के जीतेन्द्र कुमार, विष्णु शर्मा, हरिमोहन प्रजापत एवं मुकदमों के पक्षकार आदि उपस्थित रहे।