हिण्डौन सिटी। शहर के स्टेशन रोड पर स्थित एक होटल में अवैध रूप से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने महिला सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है जिनमें होटल संचालक भी शामिल है। हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल को मुखबिर से इस होटल में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली थी जिस पर डीएसपी ने हिण्डौन नई मंडी थाना पुलिस के जाब्ते को साथ लेकर हिण्डौन के स्टेशन रोड स्थित जयंती होटल पर दबिश दी तो वहां अनैतिक देह व्यापार होता पाया गया और पुलिस ने होटल संचालक महेश निवासी हिण्डौन सहित आरोपी राकेश निवासी सनेट, हरभान निवासी कजानीपुर, ऋषिकेश कुट्टीनकापुरा एवं महिला निवासी आगरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला को आगरा से फोन करके बुलाया गया था। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं