Friday, December 25, 2020

रक्तदान शिविर में 51 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

 


हिंडौन सिटी- टीम मिशन ब्लड बैंक द्वारा स्वर्गीय बाबूलाल गुप्ता आडिटर (ब्रहम्बाद वालो) की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सुमन ब्लड बैंक हिंडौन सिटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 76  रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराये जिसमें 51 रक्तवीरों ने रक्तदान  किया। 

लायंस क्लब हिंडौन सेंट्रल अध्यक्ष ओ पी मंगल व समर्थ इंडिया प्रांत संयोजक सुनील सिंघल ने बताया कि शिविर का विधिवत् उद्घाटन शिविर के प्रथम रक्तदाता कृष्ण कांत शर्मा ने भारत माता व गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

नव निर्वाचित गंगापुर नगर परिषद सभापति लायन शिवरतन गुप्ता मुख्य अतिथि, पंजाब नेशनल बैंक सहायक महाप्रबंधक के सी मंगल, लायन्स प्रान्तीय सलाहकार दिनेश सिंघल, राधेश्याम विजय वर्गीय, भगवान देई, विष्णु मंगल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष बल्लभराम गुप्ता, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जांगिड ने शिविर का अवलोकन किया



मुख्य अतिथि शिवरतन गुप्ता ने रक्तवीरों की नगरी हिंडौन में रक्तदान जागरूकता के क्षेत्र में लायंस क्लब व समर्थ इंडिया ब्लड हैल्पलाइन के प्रयासो की भूरी भूरी प्रशंसा की

शिविर में डॉ हिमांशु अवस्थी, कुशाल जैन, अवनी जैन, यश जैन, मयंक सिंघल, जीतू अग्रवाल, राजकुमार कल्साडिया, सचिन गोयल, नव निर्वाचित पार्षद राहुल हरसाना केसु, महेश बेनीवाल, गोपाल जांगिड, दीपक धाकड़,  उमेश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल,अजय द्विवेदी, सुनील गुप्ता, गौरव सोनी, श्याम सोनी ने रक्तदान किया। 

शिविर में डॉ आनन्द अग्रवाल,  , बिजेंद्र धाकड़, अरविंद सिंघल, गजानन्द शर्मा, महेश कम्बल बाल, सुबोध जैन, बबली चतुर्वेदी, निशि वशिष्ठ, रीयल टैक रोवर शुभम मंगल, सचिन शर्मा, पिंटू कश्यप, राजेंद्र सैनी, मनीष सिंघल, वेद प्रकाश गोयल, सुनील सोनी, दीनदयाल सिंघल का विशेष सहयोग रहा।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...