Saturday, December 5, 2020

जीवन ज्योति फाउण्डेशन के सदस्य लाखन सिंह मौर्य व्याख्याता ने बचाई मरीज की जान

हिंडौन सिटी - गत तीन वर्षों से बिना स्वार्थ के लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि पीपलहेड़ा निवासी हेमंत हिण्डौन के निजी अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा था। जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य हरेन्द्र डागुर व मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर को लगी तो तुरन्त ही उन्होंने आनंद विहार कॉलोनी,हिण्डौन सिटी निवासी लाखन सिंह मौर्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोठियापुरा में व्याख्याता पद पर कार्यरत को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही रक्तदाता अपने सभी आवश्यक कार्यों को छोड़कर अपने बेटे पवन सिंह मौर्य के साथ ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज हेमंत को रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। मरीज की दयनीय स्तिथि को देखकर आर्थिक सहयोग भी किया गया। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर, मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर,रक्तदाता लाखन सिंह मौर्य,मोटिवेटर हरेन्द्र डागुर व पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीम जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर,रक्तदाता के सुपुत्र पवन सिंह मौर्य आदि उपस्थित रहे।

जीवन ज्योति फांउण्डेशन के संस्थापक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोठियापुरा में  व्याख्याता के पद पर कार्यरत लाखन सिंह मौर्य विगत कई वर्षों से अपने विद्यालय के सहकर्मियों के साथ मिलकर अनेक कार्यक्रम का आयोजन करवाते रहते हैं जिनमें निःशुल्क मास्क, वितरण,बेटी बचाओ बेटी पढाओ,कैंसर,स्वच्छता,नशा मुक्ति,वृक्षारोपण,वृद्ध दम्पतियों की सेवा,रोजगार,परिवारिक एकता,कोरोना से बचाव आदि के प्रति जागरूक करना, अनेक सामाजिक सुधार के कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिकाएँ निभाते है और हमेशा ही गरीब व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता भी करते रहते है।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...