हिण्डौन सिटी- शहर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता महेश गोयल एडवोकेट ने बताया है कि हिण्डौन सिटी में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से करौली रोड़ से लेकर एक स्कूल होते हुए बायपास तक झारेडा रोड़ तक करीब 2 किलोमीटर तक सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर व क्षतिग्रस्त अवस्था में है और इस मामले में जिला कलेक्टर को पत्र भी भेजा गया है| पत्र में महेश गोयल ने बताया है कि झारेडा टेम्पो जीप स्टैंड से लेकर गांधी एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक करीब 500 मीटर की दूरी तक रोड़ पर पानी भरा हुआ है एवं सड़क पर पानी भरे रहने से सड़क टूट रही है व गड्ढे पड़ते जा रहे हैं चूंकि उक्त मार्ग शहर का व्यस्त मार्ग है जो सड़क मार्ग आगे चलकर झारेडा व अन्य गांवो को को जाने का एक मात्र रास्ता है इसलिए झारेडा रोड के दोनों तरफ आवासीय कॉलोनी हैं आम जन को उक्त रोड़ से निकलते समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं वाहनों के दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। गोयल ने बताया है कि इस मार्ग पर नगर परिषद व पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारी निकलते रहते हैं फिर भी सड़क से न तो पानी हटवाया गया है और न ही रोड के गड्ढे भरवाये गये हैं। इसलिए इस रोड को सीमेंटेड करवाया जाना आम नागरिकों के हित में है व सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी के लिये सीमेंटेड नालियां होना भी आवश्यक है जिससे आम जनता को राहत मिले और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।