Monday, December 21, 2020

राजस्थान रोडवेज 5 करोड़ से ज्यादा प्रतिदिन राजस्व का लक्ष्य हासिल करे - सीएमडी रोडवेज

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्धक निदेशक  राजेश्वर  सिंह की अध्यक्षता में आज विभागाध्यक्ष, अजमेर, भरतपुर जोन के जोनल मैनेजर एवं मुख्य प्रबन्धकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से हुई बैठक में किलोमीटर संचालन में बढोतरी कर आय व यात्री भार में वृद्धि, क्रू की स्थिति, डीजल औसत में सुधार, विभागीय जॉचों एवं बस स्टैण्ड व डिपों में यात्रियों व कर्मचारियों के लिये मूलभूत सुविधा के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। 


राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर  सिंह ने मुख्य प्रबन्धकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि चालक-परिचालकों से डिपों में काफी संख्या में काम लिया जा रहा है। इसकी समीक्षा कर अधिक से अधिक चालक-परिचालकों का इस्तेमाल बस की ड्यूटी के लिये लिया जावे। जिन डिपों में बिना टिकिट यात्रा प्रकरण पाये जायेंगे उन आगारों के मुख्य प्रबन्धकों पर पर्यवेक्षीय लापरवाही मानकर कार्यवाही की जावेगी। 

सिंह ने मुख्य प्रबन्धको को यह भी निर्देशित  किया कि राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के समय में यात्रियो व लोगो की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे, इसके लिये सभी सुरक्षा उपाय हर हाल में किये जावे। जैसे बस सेनेटाईजर, थर्मल स्केनिंग तथा बस स्टेण्ड़ों की साफ-सफाई के साथ ही उन्हे सेनेटाईज भी समय-समय पर करते रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...