जयपुर-एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने शुक्रवार को करौली के सपोटरा पुलिस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल बच्चू सिंह को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया जिसके द्वारा परिवादी से रिश्वत की मांग की गई थी। इधर,आरोपी हैड कांस्टेबल बच्चू सिंह टीम के आगे स्वयं को निर्दोष बताकर गलत फंसाने की बात कहता रहा था।
एसीबी के उप अधीक्षक ने बताया कि कार्यवाही के एवज में हैड कांस्टेबल बच्चूसिंह ने 7 हजार रुपए की मांग की थी। परिवादी पहले 2 हजार दे चुका था
शिकायत मिलने पर एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन होने के बाद बाकी बचे 5 हजार की जगह 3 हजार रुपए रिश्वत देने पर सहमति बनी।
शुक्रवार को आरोपी हैड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने पुलिस थाना परिसर में अपने निवास स्थान पर परिवादी से तीन हजार रुपए लेकर टेबल पर रखे। परिवादी के बाहर निकलने के बाद हैड कांस्टेबल ने उक्त राशि को कागज में लपेटकर टेबल के नीचे छिपा दिया। जिसको भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।