Saturday, December 19, 2020

बयाना के महिला कॉलेज एवं छात्रावास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम गहलोत ने किया लोकार्पण

        

   कुमार प्रवीण की रिपोर्ट-

बयाना। देवनारायण योजना के तहत 10•25 करोड़ की लागत से  बना राजकीय महिला कॉलेज एवम् छात्रावास भवन का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व् सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री राजेंद्र यादव ने किया।

पंचायत समिति के निकट बने इस तीन मंजिला भवन के लोकार्पण के अवसर पर एक सादा आयोजन कॉलेज परिसर में भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमर सिंह जाटव रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 नवनीत शर्मा ने की।विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज प्राचार्य डॉ0 महेश शर्मा, पी डब्ल्यू डी एक्स ई एन अशोक गुप्ता,युवा कॉंग्रेस के मुकेश सूपा,सुभाष सालावाद रहे।वकताओं ने कहा कि कॉलेज व् छात्रावास की सुबिधा से बालिकाओं को अध्ययन में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में डॉ0 जितेंद्र आर्य,डॉ0 हेमलता शर्मा,शिवलाल बैरवा,सुनील गुप्ता,शशिकांत शर्मा, सहायक अभियंता छैल बिहारी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...