Monday, December 21, 2020

हिण्डौन नगर परिषद में लगातार दूसरी बार कांग्रेस का बोर्ड, बृजेश जाटव बने सभापति


सभापति बनने के बाद हिण्डौन शहर में बृजेश जाटव का भव्य स्वागत हुआ और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी 

 पूरे हिंडौन शहर में निष्पक्षता के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे- बृजेश 

हिण्डौन सिटी। हिण्डौन नगर परिषद के चुनाव में हिण्डौन विधायक पुत्र व कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश जाटव 60 में से 45 वोट प्राप्त कर हिंडौन नगर परिषद के नए सभापति निर्वाचित हुए हैं और लगातार दूसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बना है

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के हरभान जाटव को पार्षद चुनाव में 11 मत ही प्राप्त हुए। भाजपा के 4 पार्षद मतदान करने ही नहीं पहुंचे। सभापति निर्वाचित होने के बाद रिटर्निग अधिकारी सुरेश यादव ने बृजेश जाटव को शपथ दिलाई एवं निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने माला साफा पहनाकर बृजेश जाटव का स्वागत किया। बृजेश जाटव ने सबसे पहले नगर परिषद परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान नवनिर्वाचित सभापति बृजेश जाटव ने सभी पार्षदों व हिंडौन की जनता का आभार जताया तथा वायदा किया कि पूरे हिंडौन शहर में निष्पक्षता के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिण्डौन शहर के प्रत्येक वार्ड में निष्पक्षता के साथ सड़क, नाली निर्माण कराना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा पूरे हिंडौन शहर में स्वच्छता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाकर स्वच्छ हिंडौन बनाया जाएगा। नगर परिषद कार्यालय से बाहर निकलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने बृजेश जाटव का माला साफा पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। जिसके बाद चौपड़ सर्किल से ढोल नगाड़े व आतिशबाजी के साथ जुलूस के रूप में सभापति बृजेश जाटव अपने आवास तक पहुंचे। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही।

2015 में अरविन्द जैन बने थे सभापति 

गौरतलब है की 2015 में भी नगर परिषद हिण्डौन में कांग्रेस का ही बोर्ड बना था और कांग्रेस के अरविन्द जैन निर्विरोध सभापति बने थे 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...