अजय शर्मा की रिपोर्ट-
हिण्डौन नगर परिषद के उपसभापति पद पर सोमवार को हुए चुनावों में कांग्रेस के लेखेन्द्र चौधरी ने बड़ी जीत हासिल की है। लेखेन्द्र ने भाजपा के उम्मीदवार शिवकुमार सैनी को 31 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है।
उपसभापति बनने के बाद लेखेन्द्र चौधरी का हिण्डौन में लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया। इधर इस दौरान पुलिस की पूरी चाक चौबंद रही। मतदान में कुल 60 में से 59 पार्षदों ने मतदान किया। लेखेन्द्र चौधरी को 44 मत मिले, भाजपा के शिवकुमार सैनी को 13 मत मिले। वहीं दो मत निरस्त हो गये। इस तरह लेखेन्द्र चौधरी 31 मतों से विजयी घोषित किये गये। नवनिर्वाचित उपसभापति चौधरी को रिटर्निंग अधिकारी यादव ने पद की शपथ दिलाई। जैसे ही नवनिर्वाचित उपसभापति चौधरी नगर परिषद के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो वहां पर उनके समर्थक और प्रशंसकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इसके बाद उपसभापति चौधरी और उनके समर्थक एक विजयी जुलूस के साथ विधायक निवास तक पहुंचे जहां विधायक भरोसी लाल जाटव व नव निर्वाचित सभापति बृजेश जाटव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
इस दौरान नवनिर्वाचित उपसभापति चौधरी ने कहा कि वे नगर परिषद के सभी साठ पार्षदों के साथ व सभापति बृजेश जाटव, विधायक भरोसी लाल जाटव, पूर्व प्रधान कृपाल मीणा, पूर्व सभापति अरविन्द जैन आदि के मार्गदर्शन में शहर के विकास के लिए पूरी तत्परता के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सडक, बिजली, पानी आदि की सुविधाओं को जन- जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गौरतलब है की उपसभापति लेखेंद्र चौधरी की पत्नी सुशील चौधरी भी वार्ड नम्बर 35 से पार्षद है