Monday, December 28, 2020

हिण्डौन में मनाया कांग्रेस का स्थापना दिवस, कांग्रेस नेताओं ने कही ये बात

 


हिण्डौन सिटी - हिंडौन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस आज स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव के आवास पर मनाया गया।सेवादल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र मावई ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी के मुख्य वक्ता पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने देश को आजादी दिलाने से लेकर इस की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए और आज भी देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए संघर्षरत है।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष भगत सिंह डागुर ने कहा कि कॉन्ग्रेस 36 कॉम और हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। आज केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हितों पर कुठाराघात करते हुए तानाशाही रवैया के साथ फैसले ले रही है इस स्थिति में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए खड़ी हुई है।

गोष्टी को कांग्रेसी नेता सुरेश करसोलिया बब्बू मिस्त्री निजाम फौजी राजेश लहकोडिया हरीश चंद जाटव आदि ने भी संबोधित करते हुए कॉन्ग्रेस को देश की जरूरत बताया।कार्यक्रम में हरवीर सिंह बेनीवाल रघुराज सोलंकी रिंकू करसोलिया रामकेश शेर सिंह मीणा सुरेश चंद मीणा जवाहर सिंह भाकर सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर सेवादल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मावई के नेतृत्व में राष्ट्रगान कि देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी गई।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...